मोबाइल दुकान से लाखों के सामान उड़ाये

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र में चोरों का इतना मनोबल उंचा हो गया है कि प्रशासन के नाक के निचे से यानी आलमनगर थाना चौक पर मोबाईल रिपेयरिंग दुकान का ताल काट कर लाखो रुपय का समान लेकर चंपत हो गया. वहीं इस संदर्भ में दुकानदार रूपेश कुमार थाना में अपने लिखित आवेदन में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 2:02 AM

आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र में चोरों का इतना मनोबल उंचा हो गया है कि प्रशासन के नाक के निचे से यानी आलमनगर थाना चौक पर मोबाईल रिपेयरिंग दुकान का ताल काट कर लाखो रुपय का समान लेकर चंपत हो गया. वहीं इस संदर्भ में दुकानदार रूपेश कुमार थाना में अपने लिखित आवेदन में बताया कि रविवार के रात्रि में आड़ी पत्ती से काटकर दुकान से हॉटगन,सोल्डींग आयरण, एलसीडी, सीपीयू, एचपी प्रिंटर एवं ग्राहक के द्वारा ठीक करने के लिए दिए गए 25 मोबाइल चोरी कर लिया गया है.

इस बात की जानकरी जब सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर आया तो पता चला. वहीं चोरी की इस घटना को लेकर आम लोगों में चर्चा व्याप्त है कि थाना के पास होने के बाबजूद चोरों की इतनी हिम्मत हो गया कि मेन रोड पर चोरी होने लगी है. वहीं आम लोगो ने पुलिस पदाधिकारी से रात्रि में गश्ति तेज करते हुए चोरों पर लगाम लगाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version