मधेपुरा : शहर के जयपालट्टी मुहल्ला में सोमवार की देर शाम हिंसक झड़प में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जख्मी में एक महिला भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की रात्रि से ही पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है. मंगलवार की सुबह जख्मी व्यक्तियों का फर्द बयान दर्ज कर सदर थाना पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
सदर अस्पताल में इलाजरत रमेश यादव ने बताया कि दयाद मिलटन यादव गणेश यादव, आदि से वर्षों से मनमुटाव चल रहा है. सोमवार की संध्या मिलटन यादव, गणेश यादव अपने परिजनों के साथ एकत्रित होकर अचानक हमला कर दिये. इस दौरान हुए हमले में रमेश यादव का हाथ टूट गया और सर पर गंभीर जख्म है. वहीं रमेश यादव पुत्र आशीष कुमार का सर भी फट गया. हमलावरों ने गलत नीयत से रमेश यादव की पत्नी सावित्री देवी का साड़ी खिंच कर नग्न करने का प्रयास किया.
वहीं पड़ोसी के जुट जाने के बाद सभी हमलावर रमेश यादव के घर में लूटपाट कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिसने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना को लेकर स्थानीय मुहल्ला वासियों में भी काफी आक्रोश है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान दर्ज कर पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है.