अपहर्ता मौसा पूर्णिया से गिरफ्तार
आलमनगर : मौसा द्वारा रिश्ते को तार तार करते हुए शादी की नीयत से गत सितंबर माह को अपरहण कर लेने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त को पुलिस ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है. लड़की की मां ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला विगत साल नौ सितंबर को दर्ज कराया था. […]
आलमनगर : मौसा द्वारा रिश्ते को तार तार करते हुए शादी की नीयत से गत सितंबर माह को अपरहण कर लेने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त को पुलिस ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है. लड़की की मां ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला विगत साल नौ सितंबर को दर्ज कराया था. उन्होंने अपनी बहन के पति बीरबल राय जो पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के औरैला बाड़ी के निवासी हैं, पर अपहरण का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा कि बीरबल ने उनकी 10 बर्षीय पुत्री नीलम कुमारी को शादी की नीयत से अपने साथ ले कर फरार हो गया. इस संबंध में आलमनगर थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, एएसआई राजेन्द्र तिवारी ने सोमवार की रात बीरबल राय को पूर्णिया में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को आलमनगर थाना लाया गया है. लड़की को अभी बरामद नहीं किया जा सका है.