गरीबों का हक नहीं मार सकेंगे अमीर

जिले में अब अमीर लोग गरीबों की हकमारी नहीं कर सकेंगे. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अब सीधे गरीबों को मिलेगा. इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. इसके लिए आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के डाटा से मिलान कर बैंक व आधार कार्ड से राशन कार्ड को जोड़ा जायेगा. सर्वेक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 8:24 AM
जिले में अब अमीर लोग गरीबों की हकमारी नहीं कर सकेंगे. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अब सीधे गरीबों को मिलेगा. इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. इसके लिए आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के डाटा से मिलान कर बैंक व आधार कार्ड से राशन कार्ड को जोड़ा जायेगा. सर्वेक्षण का कार्य शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है. गरीबों को मिलने वाली सरकारी लाभ की राशि अब सीधे उनके खाता में जायेगा.
मधेपुरा : जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि शहरी क्षेत्र यानी नगर परिषद मधेपुरा एवं नगर पंचायत मुरलीगंज का राशन कार्ड का सत्यापन हेतु जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा के अनुसार कार्डधारी का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जा चूका है. इसकी महत्ता को देखते हुए विहित प्रपत्र में राशन कार्ड सत्यापन से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा गया है.
राशन कार्ड को लेकर दिया गया प्रशिक्षण : सरकार के सचिव, खाद व उपभोक्ता संरक्षण विभाग से मिले निर्देश के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के आलोक में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण डाटा के आधार पर चयनित लाभार्थियों के शुद्धिकरण के लिए डाटा का सत्यापन एवं लाभूकों का आधार पंजीकरण व आधार सीडिंग तथा मृत स्थायी रूप से निवास परिवर्तित लाभुकों का नाम हटाना एवं नये लाभूकों का नाम शामिल करने को लेकर संबंधित को प्रशिक्षण दिया गया था.
राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस के तहत करें आवेदन : जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. नया नाम जोड़ने या राशन कार्ड हेतु लाभूक आरटीपीएस के तहत एसडीएम के यहां आवेदन कर सकते है. वहीं शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण के बाद नाम हटाने के लिए पहले संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया जायेगा. इसके बाद एसडीएम द्वारा सुनवाई कर कार्रवाई की जायेगी.
अमीर लेंगे लाभ, तो होगी कार्रवाई : सर्वेक्षण के दौरान सूची से अमीरों का नाम हटाया जायेगा. अमीरों के श्रेणी वैसे लोग आयेंगे जो तीन रूम के मकान का मालिकाना हक रखता हो, जिनके पास दो पहिया या चार पहिया वाहन हो या जिन परिवार में कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत है या सेवानिवृत हो चूके है. इनकी सूची तैयार कर पहले उनको नोटिस जारी किया जायेगा. इसके बाद भी अगर अमीर लोग गरीबों का हमकारी करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version