सहरसा-बनमनखी रेल खंड पर दौड़ी हाई स्पीड ट्रेन
डीआरएम ने लिया जायजा शीघ्र बहाल होगी ट्रैक पर यात्री सुविधा मधेपुरा/बनमनखी : कमिश्नर इन चीफ रेल सेक्युरिटी कोलकाता के आगमन से ठीक दो दिन पूर्व समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने रविवार को बनमनखी-सहरसा रेलखंड का जायजा लिया. इस दौरान ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेन दौड़ायी गयी. रविवार की सुबह 5:30 बजे बनमनखी […]
डीआरएम ने लिया जायजा
शीघ्र बहाल होगी ट्रैक पर यात्री सुविधा
मधेपुरा/बनमनखी : कमिश्नर इन चीफ रेल सेक्युरिटी कोलकाता के आगमन से ठीक दो दिन पूर्व समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने रविवार को बनमनखी-सहरसा रेलखंड का जायजा लिया. इस दौरान ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेन दौड़ायी गयी. रविवार की सुबह 5:30 बजे बनमनखी पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा स्पेशल सैलून 55534 नंबर की ट्रेन से समस्तीपुर से बनमनखी पहुंचे. डीआरएम सुबह 06:15 बजे सैलून से निकले और प्लेटफॉर्म का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए रेल कर्मियों
सहरसा-बनमनखी रेल…
को आवश्यक निर्देश दिये. डीआरएम ने प्लेटफार्म पर स्थित निबंधित टी स्टॉल के मालिक यमुना दास को भी साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा नहीं होने पर निबंधन रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने गंदी गिलास के प्रयोग पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने आरक्षण काउंटर, रेल परिसर, शौचालय सहित स्टेशन परिसर के गार्डन को भी सुसज्जित करने का निर्देश दिया.
स्पीड ट्रेन चला कर किया रेलखंड का निरीक्षण : बनमनखी स्टेशन पर करीब 30 मिनट के निरीक्षण के उपरांत समस्तीपुर डीआरएम सुधांशु शर्मा अपनी विशेष ट्रेन में सवार होकर 06:46 बजे पुन: सहरसा के लिए लौट गये. इस दौरान ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया गया.
ट्रेन ने बनमनखी-सहरसा के बीच की 65 किलोमीटर की दूरी को मात्र 41 मिनट में तय किया. डीआरएम ने बताया कि ट्रैक की फिटनेश संतोषजनक है. बताया कि सहरसा-पूर्णिया रेल ट्रैक पर स्पीड लेंथ 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तया किया गया है. इस ट्रैक पर यातायात बहाली को लेकर हर तरह की तकनीकी जांच सतर्कता आदेश के निर्देशों के मुताबिक किया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस रेलखंड पर यात्री सुविधा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण से जुड़ी है उम्मीदें : सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर यात्री सुविधा को लेकर लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जग गयी हैं. लोगों को उम्मीद है कि मंगलवार को निर्धारित रेल सुरक्षा आयुक्त कोलकाता के निरीक्षण के उपरांत ट्रैक पर सेवा बहाल हो सकेगी.
गौरतलब है कि इससे पूर्व हाजीपुर रेल मंडल महाप्रबंधक एके मित्तल व समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा द्वारा कई बार ट्रैक का निरीक्षण किया गया है और तकनीकी पहलुओं पर भी हरी झंडी दे दी गयी है. यही कारण है कि रेल यातायात बहाली को लेकर होने वाली सीआरएस जांच पर अब लोग निगाहें टिकाये बैठे हैं. रेल आयुक्त सुरक्षा कोलकाता का कार्यक्रम 26 व 27 अप्रैल को निर्धारित है.