बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, युवक धराया
आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत के बच्ची बासा में शोच करने के लिए खेत में गई एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के साथ-साथ गलत नीयत से जबरदस्ती करने के आरोप में पुलिस प्रशासन द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस बाबत लड़की के पिता ने थाना को […]
आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत के बच्ची बासा में शोच करने के लिए खेत में गई एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के साथ-साथ गलत नीयत से जबरदस्ती करने के आरोप में पुलिस प्रशासन द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस बाबत लड़की के पिता ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
थाना को दिये आवेदन में लड़की के पिता ने कहा है कि मेरी पंद्रह वर्षीय बेटी घर से शौचालय के लिए गयी थी. इस दौरान पीछा करते हुए बच्ची बासा बसनवाड़ा निवासी दीपक कुमार ने अकेला पा कर हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. इस क्रम में लड़की ने जब शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण एक जुट हो गया. लेकिन युवक ने ग्रामीणों पर हथियार तान दिया और जान से मारने के लिए फायर करने लगे. किसी कारण वश फायर नहीं हो पाया. इसके बाद दीपक अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा.
ग्रामीणों के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा और जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने कहा अगर गोली फायरिंग होती तो कई लोगों की जान सकती थी. उक्त घटना के बाबत एसआइ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मारपीट के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे पुलिस अभिरक्षा में स्थानीय पीएचसी में उपचार करवाया जा रहा है.