अगलगी में छह परिवार का घर जल कर राख
बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बीरी गमैल पंचायत के वार्ड नंबर नौ में मंगलवार को दिन के करीब दो बजे आग लगने से छह परिवार का छह घर जल कर राख हो गया. मालूम हो कि दोपहर में बह रहे तेज पछुआ हवा में खाना बनाने के क्रम में अचानक चुल्हे से चिंगारी निकल कर […]
बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बीरी गमैल पंचायत के वार्ड नंबर नौ में मंगलवार को दिन के करीब दो बजे आग लगने से छह परिवार का छह घर जल कर राख हो गया. मालूम हो कि दोपहर में बह रहे तेज पछुआ हवा में खाना बनाने के क्रम में अचानक चुल्हे से चिंगारी निकल कर घर में लग गयी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों एवं दमकल के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से राजो देवी, अनोखा देवी, लूटो देवी, दिनेश मंडल, रूबी देवी, रेणु देवी का एक एक घर जल कर राख हो गया.
वहीं जिसमें घर में रखें अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित अन्य सामन जल कर राख हो गया. अगा लगने सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग लगने की घटना की जांच पड़ताल की और मौके पर ही सभी पीड़ित परिवार को पॉलिथीन और छह छह हजार रूपया नगद प्रदान किया गया. बाकि बचे हुए राशि का भुगतान पीड़ित परिवार के द्वारा बैंक खाता नंबर दिये जाने के बाद भुगतान किया जायेगा.