15 घंटे की कट से दिमाग की बत्ती गुल
उदाकिशुनगंज : पिछले कई हप्तों से उदाकिशुनगंज अनुमंडल वासियों को प्रकृति के उगलते आग के गर्मी से अभी तक निजात नहीं मिली है. अचानक बिजली विभाग के रवैये ने अनुमंडल वासियों को जीना दूभर कर दिया है. बुधवार की अहले सुबह से बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. बिजली विभाग के अनुसार उदाकिशुनगंज […]
उदाकिशुनगंज : पिछले कई हप्तों से उदाकिशुनगंज अनुमंडल वासियों को प्रकृति के उगलते आग के गर्मी से अभी तक निजात नहीं मिली है. अचानक बिजली विभाग के रवैये ने अनुमंडल वासियों को जीना दूभर कर दिया है. बुधवार की अहले सुबह से बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. बिजली विभाग के अनुसार उदाकिशुनगंज में अठारह मेगा वाट बिजली की खपत है. बावजूद उदाकिशुनगंज को मात्र तीन मेगा वार्ट बिजली प्राप्त हो रहा है.
जबकी वरिये अधिकारी की बात करें तो खुद जिलाधिकारी ने जिले के हर क्षेत्र में बिजली हरसंभव उपलब्ध करने की बात विभागीय अधिकारी से कही है. बावजूद बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र में अहले सुबह 3:20 बजे में बिजली का पावर काट दिया गया. जो सुबह के 6:20 बजे मात्र एक घंटा 15 मिनट के लिए बिजली छोड़ा गया. पुनः 7:35 बजे जो बिजली काटा गया. वह दो घंटे बाद 9:35 बजे पुनः दिया गया. 12:40 बजे जो बिजली कटी पुनः शाम के 5:45 बजे तक यानि खबर लिखे जाने तक वापस नहीं आयी. यूं कहें तो बुधवार को दिन के पंद्रह घंटे में अनुमंडल वासियों को मात्र 4:20 घंटे बिजली नसीब हुई.