आचार संहित उल्लंघन के मामले में तीन पर एफआइआर
बिहारीगंज : आदर्श आचार संहित के उल्लंघन को लेकर तीन प्रत्याशी पर मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मधुकरचक पंचायत की मुखिया आशा देवी पर वाहन द्वारा बिना अनुमति के प्रचार प्रसार किया जाना, विभिन्न जगहों पर बैनर लगाना, ध्वनि वस्तारक यंत्र से […]
बिहारीगंज : आदर्श आचार संहित के उल्लंघन को लेकर तीन प्रत्याशी पर मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मधुकरचक पंचायत की मुखिया आशा देवी पर वाहन द्वारा बिना अनुमति के प्रचार प्रसार किया जाना, विभिन्न जगहों पर बैनर लगाना, ध्वनि वस्तारक यंत्र से प्रचार करने को लेकर प्राथमिक दर्ज की गयी है.
वहीं बिहारीगंज पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के लिए रागिनी देवी एवं कृष्णा देवी के द्वारा विभिन्न जगहों पर बिना अनुमति के बैनर लगाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल के द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने एफआइआर दर्ज कराया है.