बाबा के भक्तों में हर्ष, हुई कुएं की सफाई
मधेपुरा : जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में मंगलवार को भक्तों के बीच खुशी का माहौल था. भक्तों में इस बात की चर्चा थी कि आखिरकार प्रभात खबर की सार्थक पहल से बाबा का जलाभिषेक साफ व स्वच्छ जल से होगा. प्रभात खबर के मंगलवार के अंक में अब जल संकट से भगवान भी […]
मधेपुरा : जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में मंगलवार को भक्तों के बीच खुशी का माहौल था. भक्तों में इस बात की चर्चा थी कि आखिरकार प्रभात खबर की सार्थक पहल से बाबा का जलाभिषेक साफ व स्वच्छ जल से होगा. प्रभात खबर के मंगलवार के अंक में अब जल संकट से भगवान भी नहीं अछूता शीर्षक खबर प्रकाशित होते ही न्यास समिति हरकत में आ गया. न्यास समिति के वरीय पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए फौरी कार्रवाई शुरू कर दी.
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सभी न्यास कर्मी एक साथ कुंए की उड़ाही में लग गये. देखते ही देखते दिन के 12 बजे तक कर्मियों ने मिल कर करीब 70 फीट गहरे कुंए की उड़ाही करते हुए पूर्णरूप से सफाई कर दी. उधर, भक्तों ने भी कुंए की उड़ाही होने से राहत की सांस ली. पोखर उड़ाही के दौरान स्थानीय सदस्य के साथ-साथ प्रभारी व्यवस्थापक व सभी कर्मी मौजूद थे.