बिहारीगंज : मंगलवार की रात बारिश होने से मुख्यालय सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. पूर्णिया गोला चौक के बायपास स्थित सड़क पर जल जमाव हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क में सालों भर नाले का पानी लगा रहता है. मूसलाधार बारिश होने से सड़क पर अत्याधिक पानी जमा हो जाता है.
जिससे राहगीर एवं वाहनों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों के कई बार लिखित आवेदन देने के बावजूद भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करते है. किसान नवीन मेहता, संजीव कुमार, मंजुर आलम, रजनीश कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस बारिश से पके हुए मक्का की फसल को नुकसान हो सकता है. जिस किसान के मकई का फसल मौछी पर है उसे फायदा हुआ है. वहीं गेंहू कटनी के बाद खेतों में नमी नहीं थी. जहां लोग पंप सेट से पटवन कर खेतों में मूंग की फसल की बुआई करते थे.