विकास की लहर को मिलेगी नयी ऊंचाई : अर्चना सिंह
विकास कार्यों में कभी किसी किस्म की नहीं होगी कोताही बिहारीगंज : हर घर में बिजली तथा हर गली पक्की हो पूरे क्षेत्र में विकास की नयी लहर हो के नारे के साथ जिला परिषद बिहारीगंज दक्षिणी क्षेत्र संख्या 16 की प्रत्याशी अर्चना सिंह ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में कही. उन्होंने बिहारीगंज के प्रत्येक […]
विकास कार्यों में कभी किसी किस्म की नहीं होगी कोताही
बिहारीगंज : हर घर में बिजली तथा हर गली पक्की हो पूरे क्षेत्र में विकास की नयी लहर हो के नारे के साथ जिला परिषद बिहारीगंज दक्षिणी क्षेत्र संख्या 16 की प्रत्याशी अर्चना सिंह ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में कही. उन्होंने बिहारीगंज के प्रत्येक वार्ड में घुम-घुम कर अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अर्चना सिंह ने कहा कि वे अपने पति व जिला पार्षद संजय कुमार सिंह द्वारा शुरू की गयी विकास की लहर को अंजाम तक पहुंचायेंगी.
उन्होंने मतदाता से लेडिज पर्स छाप पर मुहर लगा कर विजयी बनाने का आहवान मतदाताओं से किया. इस मौके पर जिला पार्षद संजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने जनता के सहयोग से जो विकास की रूप रेखा बना कर नींव रखी है अब एक बार फिर उसे निर्माण की जरूरत है. विकास कार्यों में कभी किसी किस्म की कोताही नहीं होगी.
जनता के सहयोग से, जनता के हित में सदैव कार्य जारी रहेगा. संजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता की एक आवाज पर वे और उनका परिवार सदैव तत्पर रहे है. जनरल हाट, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, जवाहर चौक, हथियौंदा जगहों पर जनसंपर्क किया. इस मौके पर पप्पू झा, बुच्ची सिंह, ब्रजेश कुमार अन्य सहयोगी शामिल थे.