पंचायत चुनाव. सूर्य की तपिश भी नहीं रोक सकी वोटर को
मधेपुरा : आंखों में विकास के सपने लेकर घंटों लाइन में खड़े महिला व पुरूष मतदाताओं ने कड़ी धूप में अपने गांव के विकास के लिए बूथों पर पहुंचकर अपना-अपना मत डाला. यहां तक की एक बूथ पर दूसरे के नाम से वोट गिराने से अपने को नहीं रोक सकें वोटर. लेकिन इस महिला ने ये नहीं सोचा था कि आलमनगर की घटना से सहमें प्रशासनिक अधिकारी इतनी जल्दी स्फूर्तिमान हो जायेंगे. सकरपुरा के बूथ संख्यां-149 पर दूसरे के नाम पर वोट देने आयी महिला को वहां खड़े महिला पुलिस के जवानों ने रोक दिया.
इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में सदर प्रखंड में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं देर शाम तक कई मतदान केंद्र पर मतदान जारी रहने की सूचना प्राप्त हुई है. इस आधार पर मतदान का प्रतिशत और अधिक बढ सकता है. इस तरह जिले में पांचवें चरण का चुनाव छिट पूट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. वहीं महेशवा पंचायत में प्रत्याशी समर्थकों ने आपसी विवाद में वोटर लिस्ट को फाड़ दिया. उधर, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
पूरे प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कार्य संपन्न हो गया. देर शाम ब्रज गृह में मतदान कर्मियों ने मत पेटी जमा कराना शुरू कर दिया था. हालांकि जिन केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी थी वहां देर शाम तक मतदान कराने में समस्या उत्पन्न हो गयी. लेकिन मतदान कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मतदान कार्य को संपन्न कराया.
विकास के नाम पर मतदाताओं ने किया वोट : महेशुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उर्दू प्राथमिक विद्यालय पर प्रशासन की ओर से धुप में बचने के लिए मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. लेकिन मतदाताओं ने सुनहरे सपने लेकर विकास के नाम पर वोट दिया. बूथ संख्या 13 व 19 पर घंटों प्रशासनिक व्यव्सथा को ठेंगा दिखाते हुए बगैर पंडाल के सूर्य की तपिश में घंटो मतदाता अपनी बाड़ी का इंतजार करते रहे. अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की उत्सुकता ने उन्हें धुप में खड़े रहने को मबूर कर दिया ताकि गांव के विकास की कहानी लिखी जा सके. लगभग यही हाल हाल सकरपुरा के बूथ संक्ष्या- 149 का था. यहां भी पुरूष व महिला मतदाता घंटों लाईन में खड़े होकर अपने उम्मीदवार को वोट करने घर से निकल कर आये.
महिलाओं ने भी लोकतंत्र के महापर्व में िलया भाग
गड़बड़ी के आरोप में सात गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला रहे सात लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोबारा मतदान का प्रयास करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें गढ़िया से दो, सुखासन से एक, मठाई से एक,बराही से एक तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पंचायत चुनाव के मद्येनजर सदर प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.