कम रिजल्ट पर चिंता
मधेपुरा : जिले में इंटर के रिजल्ट में बेहद कम संख्या में छात्रों के सफल होने पर बुद्धिजीवियों ने इंटर कॉलेजों में पठन पाठन का माहौल और बेहतर बनाने की बात कही. बुद्धिजीवियों का मानना है कि सभी कॉलेज छात्र तथा शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा. पढाई पर ध्यान देना होगा. तभी जिले के छात्र […]
मधेपुरा : जिले में इंटर के रिजल्ट में बेहद कम संख्या में छात्रों के सफल होने पर बुद्धिजीवियों ने इंटर कॉलेजों में पठन पाठन का माहौल और बेहतर बनाने की बात कही. बुद्धिजीवियों का मानना है कि सभी कॉलेज छात्र तथा शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा. पढाई पर ध्यान देना होगा. तभी जिले के छात्र बड़ी संख्या में सफल हो सकेंगे.
वहीं यूभीके कॉलेज कड़ामा के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से ली गयी परीक्षा के बाद जो भी छात्र सफल हुए है वे बेहद जहीन और पढने लिखने वाले छात्र है. यह मधेपूरा का क्रीम रिजल्ट है. इन छात्रों से काफी बेहतर करने की उम्मीद है. वहीं अगल साल बचे छात्र भी पूरी इमानदारी के साथ मेहनत कर खुद को सफल छात्रों की श्रेणी में शामिल करें.