मधेपुरा मनीषियों की तपोभूमि : चंद्रशेखर
जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा, जिला विकास के पथ पर अग्रसर है मधेपुरा : जिल के 35वें स्थाना दिवस के अवसर पर सोमवार की संध्या बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार […]
जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम
का हुआ शानदार आगाज
आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा, जिला विकास के पथ पर अग्रसर है
मधेपुरा : जिल के 35वें स्थाना दिवस के अवसर पर सोमवार की संध्या बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रत का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, डीएम मो सोहेल, एमएलसी विजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. क्रार्यक्रम की शुरूआत शशि प्रभा जायसवाल के गाये स्वागतगान से हुआ. मौके पर आपदा मंत्री ने कहा कि मधेपुरा जिला ऋषिमुनियों व तप्सवियों धरती रहा है. जिले का गौरवशाली ईतिहास रहा है. जिला विकास के पथ पर अग्रसर है.
जिलें के विकास में ओर अधिक गतिशीलता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिले को एक नई ऊंचाई एवं एक नया स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबतद्ध है. जल्द ही जिले में मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रम के तहत आईटीआई कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान की शुरूआत की जाएगी. इंजिनयंरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, रेल इंजिन कारखाना, जिल के विकास में एक नया आयाम प्रदान करेगा. एमएलसी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि जिला विकास के राह पर अग्रसर है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के राज्य स्तरीय पूर्णत: शराबंदी के अहम फैसले जहां एक नये समाज के निर्माण में मील का पत्थर पत्थर साबित हो रहा है. वहीं जिले के विकास को एक नया आयाम मिला है. शराब बंदी से जिले में स्व्च्छ व सुंदर वातावरण कायम हो रहा है. जिले के विकास के को गति प्रदान करेगा. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक गीत संगीत, नाटक की प्रस्तुति की गयी . जिसमें होली क्रॉस के स्कूल श्रुति, तेजस, रिचा, स्नेहा,स्वासतिक, अंजलि, लक्की, पूजा, खुशी आदि ने एक से एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर बाध्य कर दिया. वहीं माया विद्या निकेतन कला मंदिर सहित कई स्कूलों के बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्त्ुत किया. वहीं डॉ रविरंजन ने तबला वादन जबकि प्रो रीता यादव, रेखा यादव ने गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डीएम ने बाल विकास के सीडीपीओ , इंदिरा आवास के कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. मंच संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयश्रीदास ने किया. मौके पर एसपी विकास कुमार, अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर, डीडीसी मिथेलेश कुमार, स्काउॅट गाईड के जिला आायुक्त जय कृष्ण यादव, डॉ शांति यादव , भूपेंद्र कुमार मधेपुरी मौजूद थे.