चुनाव के दौरान सात को पकड़ा
मधेपुरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला रहे सात लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोबारा मतदान का प्रयास करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें गढ़िया से दो, सुखासन से एक, मठाई से एक,बराही से एक तथा दो अन्य लोगों को […]
मधेपुरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला रहे सात लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोबारा मतदान का प्रयास करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें गढ़िया से दो, सुखासन से एक, मठाई से एक,बराही से एक तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पंचायत चुनाव के मद्येनजर सदर प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.
प्रचार प्रसार चरम पर
ग्वलपाड़ा . पंचायत चुनाव का प्रचार – प्रसार विधान सभा एवं लोक सभा के चुनाव प्रचार का रूप ले ग्वालपाड़ा प्रखंड में परवान चढ़ गया है. खास कर ग्वालपाड़ा बाजार से सटे लगभग तीन से चार पंचायत के सभी प्रचारक मुख्य बाज़ार को ही अपना प्रचार केंद्र बनाया है. प्रचार के लिये बोलेरो सकार्पियों सहित अन्य आदि जैसी गाड़ी पर भारी भरकम होडिंग पोस्टर सहित बड़े -बड़े स्पीकर लगाकर पंचायत में पुल -पुलिया, सड़क बिजली व्यवस्था के साथ साथ विकास की गंगा बहाने की बात प्रत्याशी कर रहे है.