ट्रक ने तीन छात्रों को रौंदा, मौत मधेपुरा

दुर्गा चौक के पास मैजिक के धक्के के कारण दोनों युवक आये ट्रक के नीचे गुमटी पुल के पास 12 वर्षीय बालक की गयी जान सिंहेश्वर : जिले में बुधवार को अगल-अलग दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास मैजिक के धक्के से संतुलन बिगड़ जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 5:52 AM

दुर्गा चौक के पास मैजिक के धक्के के कारण दोनों युवक आये ट्रक के नीचे

गुमटी पुल के पास 12 वर्षीय बालक की गयी जान
सिंहेश्वर : जिले में बुधवार को अगल-अलग दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास मैजिक के धक्के से संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रक की चेपट में आने से दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़. वहीं जिला मुख्यालय स्थित गुमटी पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
ट्रक ने तीन…
घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. अधिकारियों ने लोगों को समझाकर दो घंटे बाद जाम खुलवाया.
एनएच-107 व एनएच-76 को किया जाम : पहली घटना सुबह साढ़े आठ बजे के करीब घटी. मो दिलशाद अपने दोस्त प्रकाश कुमार के साथ स्कूल से नामांकन फॉर्म लेकर अपने घर बैरबन्ना जा रहा था. इस बीच दोनों घटना के शिकार हो गये. घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को मिली, लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे़ देखते ही देखते ही घटनास्थल पर हजारों लोग पहुंच गये़ घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
लेकिन, स्थानीय प्रशासन और बुद्धिजीवियों के समझाने के बाद लोगों ने ट्रक को छोड़ एनएच-107 व एसएच-76 को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बीडी पंडित एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह सहित दर्जनों पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रक को कब्जे में ले लिया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग कर फरार मैजिक चालक को पकड़ने की बात करने लगे. घटना की सूचना सीओ जयजय राम को दी गयी.
सीओ ने सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे की घोषणा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लोग फिर भी नहीं मानें और सड़क जाम कर घटनास्थल पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. इस बीच एएसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन लोग नहीं माने. घटना के लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ अजित कुमार, एएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय, एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह व स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जाम कर रहे लोगों को मुआवजा देने की बात कर जाम को समाप्त कराया. सीओ जयजय राम ने 18 चक्के के ओवर लोड ट्रक के नीचे दबे दोनों शवों को किरान व जेसीबी की मदद से निकलवाया.
इलाज के लिए ले जाने के दौरान तोड़ा दम
दूसरी घटना में शंकरपुर प्रखंड के जिरबा वार्ड नंबर तीन निवासी संजीव कुमार साह का 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार साइकिल से अपने घर जिरबा से आ रहा था. इसी दौरान भारत गैस एजेंसी के ट्रक ने गुमटी पुल के पास उसे जोरदार ठोकर मार दी. इससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जख्मी बालक को सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बालक ने अपने मामा का मोबाइल नंबर बताया. साथ ही अपना पता भी बताया. इसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी.
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बालक की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. सहरसा ले जाने के दौरान रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी. बालक आठवीं कक्षा का छात्र था. वहीं सदर थाना पुलिस ट्रक व ड्राइवर को थाने ले आयी. बालक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version