शराब के साथ पकड़े गये अभियुक्त को जेल

शंकरपुर : छठें चरण के पंचायत चुनाव में अवैध शराब बांटने के आरोप में शंकरपुर कांड संख्या-46/16 के अभियुक्त अशोक यादव, आशीष कुमार, दोनों साकिन परसा थाना शंकरपुर, मु अलाउद्दीन, लल्लू उर्फ लालू कुमार दोनों साकिन बरहरकुरबा थाना कुमारखंड एवं जीवन कुमार साकिन रधुनियां थाना कुमारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:49 AM

शंकरपुर : छठें चरण के पंचायत चुनाव में अवैध शराब बांटने के आरोप में शंकरपुर कांड संख्या-46/16 के अभियुक्त अशोक यादव, आशीष कुमार, दोनों साकिन परसा थाना शंकरपुर, मु अलाउद्दीन, लल्लू उर्फ लालू कुमार दोनों साकिन बरहरकुरबा थाना कुमारखंड एवं जीवन कुमार साकिन रधुनियां थाना कुमारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इस बावत थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिला कि परसा पंचायत में किसी प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा वोटरों के बीच अवैध शराब बांटा जा रहा हैं. इसी सूचना के आधार पर परसा स्कूल के समीप एक उजले रंग की बोलेरो को रोक कर जांच किया तो गाड़ी में 24 बोतल 400 एमएल की देशी शराब पाया गया. तत्काल गाड़ी में सवार सभी पांचो को गिरफ्तार कर गाड़ी सहित थाना लाया गया.

जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वे सभी निर्वतमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी बालकृष्ण यादव उर्फ डबलू यादव का समर्थक हैं. वही विश्वनीय सूत्रों की माने तो जिस वक्त शुक्रवार की रात्रि में प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं के बीच शराब परोसी जा रही थी. उस समय एक पुलिस पदाधिकारी भी उसी टोले में ही बैठे हुए थे. जिसको लेकर के लोगों में यह चर्चा हैं कि पुलिस पदाधिकारी के संरक्षण में ही तो कहीं शराब का वितरण तो नहीं किया जा रहा था. जबकि जिस समय शंकरपुर पुलिस गुप्त सूचना मिली थी और सूचना के आधार परसा गांव पहुंचा तो उस समय उक्त पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version