पुलिस व छात्रों के बीच धक्का-मुक्की, हंगामा

बीएनएमयू में िसंडिकेट की बैठक मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में सोमवार को सिंडिकेट की बैठक के दौरान अभाविप कार्यकर्ता ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कड़ी धूप व भीषण गरमी के कारण दो अभाविप कार्यकर्ताओं की स्थिति बिगड़ने पर छात्रों ने उग्र रुख अख्तियार कर लिया. मौके पर विवि में धारा 144 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:53 AM

बीएनएमयू में िसंडिकेट की बैठक

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में सोमवार को सिंडिकेट की बैठक के दौरान अभाविप कार्यकर्ता ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कड़ी धूप व भीषण गरमी के कारण दो अभाविप कार्यकर्ताओं की स्थिति बिगड़ने पर छात्रों ने उग्र रुख अख्तियार कर लिया. मौके पर विवि में धारा 144 के बावजूद छात्रों के हूजुम ने गेट के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया. इसके बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ पुलिस की जम कर धक्का-मुक्की भी हुई. छात्रों की भीड़ को विवि से बाहर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
बीस छात्र गिरफ्तार, दो की स्थिति बिगड़ी : पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए विवि परिसर से छात्रों को जबरन निकाल दिया. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं को चोंटे भी लगी. मौके पर पुलिसिया कार्रवाई से खफा छात्रों ने विवि गेट पर लेट कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद करीब बीस छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर छात्रों को टांग टांग कर पुलिस ने जीप में बिठाया. इस दौरान अभाविप के विवि संयोजक राहुल कुमार यादव व नगर मंत्री शशि यादव की स्थिति बिगड़ गयी. स्थिति बिगड़ने पर दोनों छात्र नेता को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
भारी विरोध के बाद सिंडिकेट की बैठक संपन्न : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्थानीय प्रशासन सिंडिकेट की प्रथम बैठक संपन्न कराने में सफल रही. बैठक के दौरान विवि परिसर में वरीय दंडाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी बदरी नारायण मंडल के अलावे थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
प्रदर्शन के दौरान धूप व भीषण गरमी से दो अभाविप कार्यकर्ताओं की स्थिति बिगड़ने पर छात्र हुए उग्र
धारा 144 के बावजूद छात्रों ने गेट के अंदर प्रवेश करने के प्रयास पर स्थिति हुई तनावपूर्ण

Next Article

Exit mobile version