गैमन इंडिया ने बनायी कीचड़मय सड़क

लापरवाही चार दिन हुई हल्की बारिश ने खोली पोल पिछले चार दिनों तक लगातार हुई हल्की बारिश ने ही गैमन इंडिया के द्वारा बनायी गयी उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय की मुख्य सड़क का पोल खोल कर रख दिया है. इस सड़क के दुर्गा स्थान से थाना चौक के बीच दोनों किनारे नाला नहीं रहनें के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 3:46 AM

लापरवाही चार दिन हुई हल्की बारिश ने खोली पोल

पिछले चार दिनों तक लगातार हुई हल्की बारिश ने ही गैमन इंडिया के द्वारा बनायी गयी उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय की मुख्य सड़क का पोल खोल कर रख दिया है. इस सड़क के दुर्गा स्थान से थाना चौक के बीच दोनों किनारे नाला नहीं रहनें के कारण लगभग एक किलो मीटर सड़क का आधा भाग कीचड़मय बना हुआ है.
उदाकिशुनगंज : हल्की बारिश ने ही गैमन इंडिया के द्वारा बनायी गयी उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय की मुख्य सड़क का पोल खोल कर रख दिया है. इस सड़क के दुर्गा स्थान से थाना चौक के बीच दोनों किनारे नाला नहीं रहनें के कारण लगभग एक किलो मीटर सड़क का आधा भाग कीचड़मय बना हुआ है.
सड़क किनारे कीचड़ व पानी जमे रहनें के कारण अब इससे दुर्गन्ध आने लगी है. जिससे बाजार आये हुए ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. बावजूद इस और किसी विधायक मंत्री की नजर नहीं है. यहां के दुकानदारों ने गैमन इंडिया से जल्द से जल्द सड़क किनारे नाला बनाये जानें की मांग की है.
हालांकि पूर्व में सड़क के किनारे नाला बना हुआ था. लेकिन नया सड़क बनाने के क्रम में नाले को तोड़ दिया गया. कई बार नाले के लिए नापी के बावजूद अब तक नहीं बनने के कारण धीरे – धीरे लोगों में आक्रोश भी उभड़ रहा है.
कहते हैं दुकानदार . स्थानीय दुकानदार रामप्रवेश राका, दीपक गुप्ता, रिजवान, अशोक साह, डा अंसार आलम, साहिद आजम आदि का कहना है की गैमन इंडिया द्वारा जिस समय सड़क बनाया जा रहा था उस समय पुराने नाले को तोड़कर सड़क बनाया गया. सड़क बनने के समय कहा गया था की सड़क बनने के बाद तुरंत नाला बना दिया जायेगा. लेकिन आज तक नाला नहीं बनाया गया. नाला के नहीं रहने के कारण सड़क किनारे पानी का जमाव हो गया है. जमे हुए पानी से अब दुर्गंध आने लगी है. हालांकि नाला बनाये जाने को लेकर कई बार जमीन की नापी भी की गयी. बावजूद नाला नहीं बनाया गया. यदि बरसात शुरू होने से पहले नाला नहीं बनाया गया तो दुकानदार के साथ-साथ बाजार आने बाले आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर सकता है.

Next Article

Exit mobile version