खेत में लगी सब्जी की फसल उजाड़ी

पुरैनी प्रखंड के पूर्वी औराय पंचायत के मुसहरिया चौर बहियार में हुई घटना पांच कट्ठे में लगे परवल के पौधे को उपद्रवियों ने जड़ से काट डाला पीड़ित किसान ने थानाध्यक्ष के सामने लगायी गुहार, दिया आवेदन पुरैनी : थानाक्षेत्र के औराय पंचायत अंतर्गत पूर्वी औराय निवासी किसान गणेश साह के मुसहरिया चौर बहियार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 3:46 AM

पुरैनी प्रखंड के पूर्वी औराय पंचायत के मुसहरिया चौर बहियार

में हुई घटना
पांच कट्ठे में लगे परवल के पौधे को उपद्रवियों ने जड़ से काट डाला
पीड़ित किसान ने थानाध्यक्ष के सामने लगायी गुहार, दिया आवेदन
पुरैनी : थानाक्षेत्र के औराय पंचायत अंतर्गत पूर्वी औराय निवासी किसान गणेश साह के मुसहरिया चौर बहियार में पांच कट्ठे में लगे परवल के पौधे को आपसी रंजिश के वजह से उपद्रवियों ने काटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया. घटित घटना के बाबत पीड़ित किसान नें गांव के ही पांच व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए पुरैनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पुरैनी थाना में दिये गये आवेदन में चर्चा है की गांव के ही वकिल सिंह, विवेक सिंह, मदन कुमार, माधो कुमार एवं बम कुमार ने उक्त बहियार में औराय से अंबो बासा जानेवाली सोलिंग सड़क के किनारे पांच कट्ठे में लगे परवल के पौधे को बीते रात्रि में काटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया. पीड़ित किसान का यह भी कहना है कि दो तीन दिन पूर्व उक्त सभी व्यक्ति से खेत में भैंस चराये जाने को लेकर आपस में वाद विवाद हुई थी.
जिसके बाद उसने अंजाम भूगतने की धमकी भी दी थी. जबकि उक्त गांव के कई किसानों नें यह भी बताया की उनलोगों के द्वारा इस तरह की घटना को बारंबार अंजाम दिया जाता रहा है. इस बाबत एएसआई जयनारायण राव ने बताया कि पीड़ित किसान के द्वारा आवेदन दिया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version