सात लीटर शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड के बलुआहा पुल के समीप संथाल बस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस की छापामारी में सात लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने का मशीन बरामद किया गया है. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक महेश्वर दत्त मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:18 AM

मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड के बलुआहा पुल के समीप संथाल बस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस की छापामारी में सात लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने का मशीन बरामद किया गया है. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक महेश्वर दत्त मिश्रा ने बताया कि सदर प्रखंड के मठाही में छापेमारी के दौरान शराब पीते हुए नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.

सूचना के आधार पर मठाही में तारी में दारू मिला कर बेचने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान अन्य लोग भागने में सफल हो गये. इस दौराना सूचना मिली की मुरलीगंज प्रखंड में बलुआहा घाट में शराब बनाने का कार्य चल रहा है. इस संबंध में एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गयी. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दिलीप मुर्मु, रमेश कुमार मुर्मु को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान 90 किग्रा ज्याद गुड़की शराब बनाने योग्य पाया गया. शराब बनाने वाला दो मशीन पकड़ाया गया.

Next Article

Exit mobile version