घटना के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
दुस्साहस. मोहम्मदगंज पंचायत के कटही गांव में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना दिन दहाड़े हथियार से लैस दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने संजय चौपाल व ललन चौपाल के घर में घुस कर तांडव मचाया. इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित परिवार के छह घरों को भी तोड़ डाला. राजेश्वरी ओपी क्षेत्र स्थित मोहम्मदगंज पंचायत […]
दुस्साहस. मोहम्मदगंज पंचायत के कटही गांव में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना
दिन दहाड़े हथियार से लैस दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने संजय चौपाल व ललन चौपाल के घर में घुस कर तांडव मचाया. इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित परिवार के छह घरों को भी तोड़ डाला. राजेश्वरी ओपी क्षेत्र स्थित मोहम्मदगंज पंचायत के कटही गांव की दूरी आठ किलोमीटर है, लेकिन पुलिस को इतनी दूरी तय कर घटना स्थल पर पहुंचने मे. तीन घंटे लग गये.
जदिया : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र स्थित मोहम्मदगंज पंचायत के कटही गांव में सोमवार को दिन दहाड़े हथियार से लैस दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने संजय चौपाल व ललन चौपाल के घर में घुस कर तांडव मचाया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पीड़ित परिवार के छह घरों को भी तोड़ डाला. अपराधियों ने घटना के समय घर में मौजूद सदस्यों को जख्मी कर दिया.
भूमि विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
ग्रामीणों के अनुसार संजय चौपाल व राजेंद्र चौपाल के बीच वर्षों पूर्व से जमीन संबंधित विवाद चला आ रहा है. उक्त जमीन पर ललन व संजय का घर बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन को जोर जबरदस्ती राजेंद्र चौपाल हथियाना चाहते है. इसी बात को लेकर राजेंद्र चौपाल ने बाहर से अपराधियों को बुलाकर घटना का अंजाम दिलाया. इस बाबत ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनू शर्मा के आवेदन पर 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है.
मारपीट में घायल अपराधी की इलाज के दौरान हुई मौत
अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिये जाने के दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राजेश्वरी ओपी पुलिस को दी गयी, लेकिन राजेश्वरी पुलिस को आठ किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटा लग गया. तब तक अधिकांश अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकला. ग्रामीणों की माने तो सभी अपराधी बाइक व चार पहिया वाहन से आये थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भागने लगे.
जिसमें से दो अपराधियों को खदेड़ ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. जिसमें से एक अपराधी की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गयी, जिसकी पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रामगंज गांव निवासी संतोष यादव के रूप में हुई है, जबकि दूसरे अपराधी की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही गांव निवासी सोनू शर्मा के रूप में हुई है, जिसका उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है.
ग्रामीणों का कोप भाजन बने पुलिस
घटनास्थल पर तीन घंटे लेट पहुंची राजेश्वरी ओपी पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे. स्थिति गंभीर होता देख ओपी पुलिस ने एक घर में घुस कर अपनी जान बचायी. साथ ही घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना प्राप्त होते ही त्रिवेणीगंज डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, छातापुर थानाध्यक्ष, भीमपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान,
ललितग्राम थानाध्यक्ष रजनीश केसरी सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई पर ही सवाल उठा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि गत तीन माह पूर्व भी राजेंद्र चौपाल ने अपराधियों को बुलाकर रात में लूट की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करना तो दूर उल्टे पीड़ित पक्ष के ऊपर ही कार्रवाई की.
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि राजेश्वरी पुलिस पैसा लेकर राजेंद्र चौपाल की मदद करते है, जिससे इस तरह की घटना की राजेंद्र चौपाल द्वारा करायी जाती रही है . डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी के समझाने तथा राजेंद्र चौपाल पर समुचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद ग्रामीण दोनों अपराधी को पुलिस के हवाले किया. साथ ही अपराधी से छीने कट्टे भी पुलिस को सुपुर्द किया गया.