दारोगा समेत पांच जख्मी पंचायत चुनाव . चौसा के कई मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नोवें वें चरण में चौसा प्रखंड में हुए मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर भारी हंगामा से प्रशासन को दिनभर परेशानी हुई. वहीं कई मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों द्वारा जमकर पत्थरबाजी व जमकर लाठियां भांजी गयी. इस दौरान जहां दो पुलिसकर्मी व तीन व्यक्ति गम्भीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 4:11 AM

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नोवें वें चरण में चौसा प्रखंड में हुए मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर भारी हंगामा से प्रशासन को दिनभर परेशानी हुई. वहीं कई मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों द्वारा जमकर पत्थरबाजी व जमकर लाठियां भांजी गयी. इस दौरान जहां दो पुलिसकर्मी व तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में किया जा रहा है. वहीं कई केंद्रों पर आपसी झड़प की वजह से घंटों मतदान बाधित रहा. अधिकारियों के समझाने के बाद घंटों बाद मतदान शुरू कराया जा सका.

चौसा : पैना पंचायत अंतर्गत रामपुर गोढियारी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 24 पर दो गुटों के बीच बोगस वोटिंग को लेकर हुए विवाद से दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट से घंटों मतदान बाधित रहा. एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ रहमत अली ने सूचना मिलते ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाताओं को किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांतकर मतदान प्रारंभ करवाया.
वहीं लौआलगान पूर्वी पंचायत अंतर्गत नवयुवक पुस्तकालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 94, 95 ,96 पर एक प्रत्याशी समर्थकों के द्वारा बोगस वोट गिराने के कारण दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा विरोध करने पर मतदान केंद्रों पर झड़प हो गयी. देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़े बाजी होने लगी.
इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजुद पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के लोगों को मतदान केंद्र से हटाने लगे इसी दौरान रोड़ेबाजी होने के कारण दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिस कर्मी एसआई फागु राम एवं सिपाही संतोष कुमारं को उपचार हेतु पीएचसी भेजा गया. वहीं चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बाकर टोला स्थित मतदान केंद्र संख्या 132 पर एक प्रत्याशी के पक्ष में बोगस मतदान कराये जाने से एक पक्ष के समर्थकों के विरोध करने पर मामला बिगड़ गया एवं देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां एवं रोड़ेबाजी चली इसमें तीन व्यक्ति मो इमरान, मो गयास, एवं मुखिया प्रत्याशी मो इरशाद की पत्नी प्रवीण खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे उपचार हेतु पीएचसी चौसा भेजा गया. भारी हंगामे के कारण मतदान कर्मियों द्वारा किसी तरह कमरे में बंद होकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया एवं एक घंटे तक मतदान बंद रहने के बाद पुन: मतदान शुरू करवाया गया.

Next Article

Exit mobile version