पुलिस पर पथराव जाम, फायरिंग
हवेली खड़गपुर : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी द्वारका बिंद की गिरफ्तारी व फसियाबाद बूथ के पास मतदाताओं के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को खैरा मोड़ के पास जाम कर दिया. साथ ही गंगटा की ओर […]
हवेली खड़गपुर : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी द्वारका बिंद की गिरफ्तारी व फसियाबाद बूथ के पास मतदाताओं के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को खैरा मोड़ के पास जाम कर दिया. साथ ही गंगटा की ओर से मतपेटी लेकर आ रही पुलिस पर पथराव किया. इस दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हो गयी तथा आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले.
पुलिस वाहन को खाई में गिरा दिया. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर एसडीओ राशिद आलम व एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. घटना को लेकर कुछ देर के लिए जाम स्थल रणक्षेत्र बन गया. भारी संख्या में पुलिस बल को वहां बुलाया गया. मारपीट के दौरान एक महिला धनिया देवी जख्मी हो गयी.