वाहनों से लाखों की लूट अपराध . डेढ़ दर्जन वाहनों को बनाया निशाना

शुक्रवार की रात आलमनगर – माली चौक रोड पर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुखासनी नहर पर लुटेरों ने जमकर तांडव मचाया. रात करीब 11 बजे से दो बजे तक लुटेरों ने यहां से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों को अपने निशाने पर लेते हुए लाखों की लूट पाट की. इस लूटपाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 4:05 AM

शुक्रवार की रात आलमनगर – माली चौक रोड पर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुखासनी नहर पर लुटेरों ने जमकर तांडव मचाया. रात करीब 11 बजे से दो बजे तक लुटेरों ने यहां से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों को अपने निशाने पर लेते हुए लाखों की लूट पाट की.

इस लूटपाट के दौरान आलमनगर में मतगणना कार्य कराकर लौट रहे आलमनगर के मनरेगा पीओ सुधांशु शेखर को भी निशाना बना लिया. पीड़ितों ने लूट की शिकायत बुधमा ओपी में दर्ज कराया. इस मामले में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि लूटपाट की जानकारी मिली है. कुछ लोगों ने आवेदन भी दिया है. हालांकि इस मामले में समाचार प्रेषण तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

आलमनगर, मधेपुरा : लूट के दौरान मतगणना से लौट रहे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर से उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी के पास देर रात लेपटॉप, मोबाइल समेत महत्वपूर्ण कागजात एवं नगद राशि लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीओ ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देने की बात कही. पीओ सुधांशु शेखर शुक्रवार की देर रात आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव की मतगणना में प्रतिनियुक्त थे.
देर रात तक मतगणना स्थल पर सिंहार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के समर्थक द्वारा हंगामा हुआ. हंगामा शांत कराने के बाद आलमनगर से अपने घर निजी वाहन से जा रहे थे. इस दौरान उदाकिशुनगंज के बुधमा ओपी क्षेत्र के सुखासनी नहर पुल से पुरब के निकट पहुंचा. पूर्व से घात लगाये अपराधियों द्वारा कई ट्रक और ट्रैक्टर के साथ – साथ अन्य राहगीरों से लूट – पाट किया जा रहा था.
मेरे पहुंचे पर ट्रक के बगल से करीब 12 से 13 की संख्या में आदमी हथियार से लेस अपराधी मेरे पास आये और गाड़ी का गेट खुलवा कर गाड़ी में रखे लेपटॉप, तीन मोबाइल, नगद, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, महत्वपूर्ण कागजात समेत कई समान लूट लिया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान आये दर्जनों वाहन व बाइक सवार के साथ भी अपराधियों ने लूट-पाट किया. पीओ ने इस बाबत उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देने की बात कही है.
कई वाहनों को बनाया निशाना
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लुटेरे एक दर्जन से अधिक की संख्या में थे. मुंह में गमछा बांधे हुए , हाथ में हथियार लहराते हुए लगातार लूट को अंजाम दिया जा रहा था. ज्यादातर नगद रुपये समेत अन्य सामान लूट लिये गये. वहीं सबके मोबाइल भी छीन लिया गया. इस मामले में एक अखबार की गाड़ी को रोक कर गाड़ी का डेक, ड्राइवर से मोबाइल एवं जक निकाल लिया गया.
तीन आवेदन मिले हैं. एक ट्रक वाले ने मोबाइल छीनने तथा एक अखबार की गाड़ी से डेक मोबाइल एवं जक लूटने समेत मनरेगा पीओ से लूट पाट हुई है. पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
केबी सिंह, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version