हिंसक झड़प में 16 जख्मी भूमि वि वाद. फरीदाबाद वार्ड नंबर 11 की घटना
दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताये जाते हैं. जख्मी मो रइस ने बताया कि उनके पिता की दो शादी हुई थी. पिता ने अपने जीते जी सभी संपत्ति का बंटवारा कर दिया था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बार-बार पक्का घर बंटवारा को लेकर विवाद करते रहते हैं. मधेपुरा : जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार […]
दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताये जाते हैं. जख्मी मो रइस ने बताया कि उनके पिता की दो शादी हुई थी. पिता ने अपने जीते जी सभी संपत्ति का बंटवारा कर दिया था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बार-बार पक्का घर बंटवारा को लेकर विवाद करते रहते हैं.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित फरीदाबाद वार्ड नंबर 11 में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में दोनों पक्ष के 16 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल मधेपुरा में किया जा रहा है. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताये जाते हैं. जख्मी मो रइस ने बताया कि उनके पिता की दो शादी हुई थी. पिता ने अपने जीते जी सभी संपत्ति का बंटवारा कर दिया था,
लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बार-बार पक्का घर बंटवारा को लेकर विवाद करते रहते हैं. दोनों पक्षों के लोगों से मिली जानकारी अनुसार भूमि विवाद का यह मामला काफी पुराना है. दोनों पक्षों के बीच 1975 ई में संपत्ति का बंटवारा हो गया था. लेकिन एक पक्ष द्वारा पक्के मकान के बंटवारा को लेकर न्यायालय में वाद दायर कर दिया गया. इस मामले में सोमवार को सदर थाना में एक पक्ष द्वारा आवेदन भी दिया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट के इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी.
विवाद में चार जख्मी
मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा गांव में घास काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. जानकारी अनुसार जोरगामा गांव निवासी वीरेंद्र यादव की पुत्री और भागवत यादव की पुत्र वधु के बीच घास काटने के दौरान नोक झोंक हो गयी थी. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ गया. कुछ देर बाद भागवत यादव अपने लड़के व अन्य लोगों के साथ वीरेंद्र यादव के घर पर आकर लाठी, डंडा व रॉड से मारपीट करने लगे. इस दौरान एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को मुरलीगंज पीएचसी में इलाज करवाया गया. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है.