मधेपुरा : शुक्रवार की दोपहर शहर के थाना चौक के पास अचानक मोड़ काटते हुए एक रिक्शा का पहिया टेढ़ा होने के कारण करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. सुभाष चौक की ओर से आता हुआ एक रिक्शा जिस पर करीब अनाज और आटे से भरी पांच बोरियां लदी थी, जगजीवन पथ की ओर मुड़ने के क्रम में बीच सड़क पर एक साइकिल के सामने आ जाने के कारण अनियंत्रित हो गया और उसका बायां चक्का बुरी तरह टेढ़ा हो गया.
इस पर रिक्शा चालक और साइकिल सवार में काफी देर तक तू-तू मैं -मैं होती रही. इस दौरान तीनों ओर से वाहनों की कतार लग गयी. करीब आधे घंटे तक यही स्थति बनी रही. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. और यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी.