सिंहेश्वर व शंकरपुर की इकाइयों ने जमा कराया फोल्डर

सिंहेश्वर : जिले के सिंहेश्वर एवं शंकरपुर प्रखंड में बढते विभागीय दबिश के बाद करीब करीब सभी पंचायत नियोजन इकाइयों ने फोल्डर जमा कर दिया है. समाचार प्रेषण तक सिंहेश्वर प्रखंड के गहुमनी इटहरी, सुखासन, दुलार पीपराही एवं शंकरपुर प्रखंड के रायभीड़ एवं रामपुर लाही पंचायत के नियोजन इकाई ने शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 4:05 AM

सिंहेश्वर : जिले के सिंहेश्वर एवं शंकरपुर प्रखंड में बढते विभागीय दबिश के बाद करीब करीब सभी पंचायत नियोजन इकाइयों ने फोल्डर जमा कर दिया है. समाचार प्रेषण तक सिंहेश्वर प्रखंड के गहुमनी इटहरी, सुखासन, दुलार पीपराही एवं शंकरपुर प्रखंड के रायभीड़ एवं रामपुर लाही पंचायत के नियोजन इकाई ने शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया था.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा यदुवंश यादव ने कहा कि अगर बुधवार देर शाम तक इन नियोजन इकाइयों ने शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया तो विभागीय कार्रवाई होगी. हालांकि सिंहेश्वर व शंकरपुर प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के लगातार दबाब के बाद करीब करीब 98 प्रतिशत नियोजन इकाइयों ने निर्धारित तिथि 15 जून तक फोल्डर जमा करा दिया था.

इन पर होगी प्राथमिकी
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून तक फोल्डर जमा नहीं करने वाले उदकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा, नयानगर, बराही आनंदपुरा, रामपुर खोड़ा,रहटा फनहन, लक्ष्मीपुर, बीड़ीरणपाल, जोतोली, किशनगंज, बुधमा, मंजौरा,मधुबन, पीपरा करौती एवं कुमारखंड प्रखंड इसराईन कला, इसराईन खुर्द, परमानंदपुर, लक्ष्मीपुर चंडी स्थान, रहटा, रौता, रानीपट्टी सुखासन व मुरलीगंज प्रखंड के रधुनाथ नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. चौसा प्रखंड के फोल्डर जमा नहीं करने वाले छह नियोजन इकाइ पर प्राथिमकी दर्ज होगी.

Next Article

Exit mobile version