आक्रोशितों ने किया एनएच 107 जाम

मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जगदीश मंड़ल का पुत्र रामचंद्र मंडल किसी काम से जा अन्यत्र कहीं जा रहा था. इस दौरान मुरलीगंज की ओर से आ रही सूमो विक्टा गाड़ी बी आर 11 के 1550 ने बाइक बीआर 43 डी 9921 जोड़दार ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 3:40 AM

मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जगदीश मंड़ल का पुत्र रामचंद्र मंडल किसी काम से जा अन्यत्र कहीं जा रहा था. इस दौरान मुरलीगंज की ओर से आ रही सूमो विक्टा गाड़ी बी आर 11 के 1550 ने बाइक बीआर 43 डी 9921 जोड़दार ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

सूचना पर मुरलीगंज थाना से पुलिस पहुंच कर घायल को पूर्णिया इलाज के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटना ग्रस्त बाइक को सुमो विक्टा पर लोड कर पूर्णिया भेज दिया. इस बाबत प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि बोरा रही के जगदीश मंडल के पुत्र रामचंद्र मंडल मंडल टेंट व्यवसायी है.
वहीं चालक रामचंद्र मंडल का दाहिने पैर की हड्डी फैक्चर हो गयी है. पुलिस की लापरवाही के कारण घायलों को मुरलीगंज पीएचसी नहीं ले जाया गया. लोगों ने प्रशासन के विरोध में गौशाला चौक के समीप एनएच 107 को को घंटों जाम किया. साथ ही टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि घायल की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन ही होगा.
घंटों जाम रहने के बाद जानकीनगर और मुरलीगंज पुलिस द्वारा लोगों समझा बुझा कर जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version