एक रुपये के लिए कर दिया अधमरा

पेट्रोल पंप पर एक रुपये के लिए पेट्रोल पंप कर्मी ने उपभोक्ता को पीटकर अधमरा कर िदया उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है मधेपुरा : कॉलेज चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक रुपये के सवाल पर पेट्रोल पंप कर्मी ने उपभोक्ता सनोज यादव को जमकर पीटा. सनोज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 3:41 AM

पेट्रोल पंप पर एक रुपये के लिए पेट्रोल पंप कर्मी ने उपभोक्ता को पीटकर अधमरा कर िदया

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है
मधेपुरा : कॉलेज चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक रुपये के सवाल पर पेट्रोल पंप कर्मी ने उपभोक्ता सनोज यादव को जमकर पीटा. सनोज को इतना मारा गया कि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. चिकित्सक डा अनुज कुमार के अनुसार सनोज के सिर पर गहरी चोट है
उसका गला भी दबाया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना से लोग स्तब्ध हैं कि आखिर एक रुपये के सवाल पर हुई कहासुनी की इस मामूली सी घटना ने इतना बड़ा रूप कैसे ले लिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने सनोज से पूछताछ की है. सनोज घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया का निवासी है और वह सदर प्रखंड के भेलवा बाजार में मोबाइल की दुकान करता है. गौरतलब है कि इसी पेट्रोल पंप के निकट ही एक जून की रात एक पान दुकानदार गौतम केशरी की हत्या कर मामूली विवाद के कारण कर दी गयी थी. जरा सी कहासुनी से बढ़ कर बड़ी घटनाओं में तब्दील होती इन परिघटनाओं को देखते हुए समाज में बढ़ती असहिष्णुता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि जिस पेट्रोल पंप पर मारपीट होने की घटना बतायी जा रही है
वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिसिया जांच भी इसी दिशा में मुड़ गयी है. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से सारी स्थिति बिलकुल साफ हो जायेगी. सनोज ने बताया कि उसने पेट्रोल पंप पर पचास रुपये का तेल देने कहा. नोजल कर्मी ने तेल दे दिया लेकिन मशीन में 49 रुपये ही प्रदर्शित हो रहा था. इस पर सनोज ने एतराज करते हुए एक रुपये का तेल और देने कहा या एक रुपया वापस करने कहा. इस पर नोजलकर्मी से उसकी बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गयी कि नोजल कर्मी ने सनोज को पीटना शुरू कर दिया. सनोज की इस कदर पिटायी की गयी कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था.
सदर अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में प्रतिनियुक्त डा अनुज कुमार ने फौरन उसकी जांच की और तत्काल उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सहरसा रेफर कर दिया. वहीं तब तक सूचना मिलते ही सनोज के परिजन भी वहां पहुंच गये. वे लोग सनेाज को लेकर एंबुलेंस से सहरसा चले गये. वहीं इस मामले में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित के बेहोश होने के कारण बयान नहीं लिया जा सका है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version