शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकाहा के वार्ड नंबर 12 में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर में शुक्रवार की रात्रि चोरी कर नकदी सहित लाखों के जबरात और अन्य सामान चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शंकरपुर : पीड़ित शिक्षक भाठी निवासी सुनील दास ने बताया की शुक्रवार […]
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकाहा के वार्ड नंबर 12 में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर में शुक्रवार की रात्रि चोरी कर नकदी सहित लाखों के जबरात और अन्य सामान चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
शंकरपुर : पीड़ित शिक्षक भाठी निवासी सुनील दास ने बताया की शुक्रवार की रात्रि में आज्ञात् चोर ने पहले जिस रूम में हमलोग सो रहे थे. उस रूम का कुंडी बहार से लगाकर दूसरे रूम का दरवाजा तोड़कर घर में रखे एक वीआईपी और एक बॉक्स के साथ फेरी के लिए रखे कपड़ा का बंडल मोटा का चोरों ने चोरी कर लिया.
घटना की जानकारी सुबह में रूम खोल कर बहार निकलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला तो कुछ अनहोनी का शंका हुआ. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया तो परिवार के लोगों ने आकर दरवाजा का कुंडी खोला गया तो देखा की दूसरे रूम का ताला टुटा हुआ है. और रूम में सामान इधर उधर बिखरा हुआ है.
जब रूम में जा कर देखा तो रूम में रखे बक्सा वीआइपी और कपड़ा का मोटा बंडल गायब है. इस दौरान घर से पांच सो गज के दुरी पर नहर के किनारे ले जा कर बक्सा और वीआईपी टुटा ख़ाली पड़ा हुआ है और बक्से में रखे 70 हजार नकदी 50 हजार का जेवरात और अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिया गया है. वहीं बिक्री के लिए लाये गये लगभग 30 हजार का कपड़ा सहित एलआइसी के बांड पेपर और अन्य कागजात का भी चोरी कर लिया गया है.