कदाचार करते दस गुरुजी निष्कासित
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में सोमवार से अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षण के उपरांत डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पाठयक्रम की परीक्षा प्रारंभ है़ तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1700 अप्रशिक्षित शिक्षक इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे है़ं परीक्षा के पहले दिन वेद व्यास कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर पटना से आयी टीम ने दस शिक्षकों […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में सोमवार से अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षण के उपरांत डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पाठयक्रम की परीक्षा प्रारंभ है़ तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1700 अप्रशिक्षित शिक्षक इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे है़ं परीक्षा के पहले दिन वेद व्यास कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर पटना से आयी टीम ने दस शिक्षकों को परीक्षा हॉल में गड़बड़ी का आरोपी पाते हुए निष्कासित किया है़ डीइएलइडी की परीक्षा मधेपुरा डिग्री कॉलेज,
मधेपुरा इंटर कॉलेज व वेद व्यास कॉलेज में ली जा रही है़ शनिवार तक होने वाली इस परीक्षा में जिले के अप्रशिक्षित शिक्षक भाग ले रहे है़ं परीक्षा में सफल होने पर शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षक की कोटि में शामिल कर वेतनमान में वृद्धि का लाभ दिया जायेगा़ सभी परीक्षा केंद्र पर काफी कड़ाई से परीक्षा ली जा रही है़
इस क्रम में पटना से आये डा राजेंद्र मंडल ने वेद व्यास कॉलेज में 10 शिक्षकों को परीक्षा से निष्कासित किया़ इस बाबत वेद व्यास कॉलेज के प्राचार्य डा आलोक कुमार ने कहा कि परीक्षा में किसी किस्म के कदाचार करने पर कार्रवाई की जायेगी़