करंट से दो महिलाएं जख्मी
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सकरपुरा गांव में बुधवार को दो महिला खेत में मुंग तोड़ने गयी थी. इस दौरान दोनों महिला 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ गयी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. दोनों महिला का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है जानकारी के अनुसार सकरपुर […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सकरपुरा गांव में बुधवार को दो महिला खेत में मुंग तोड़ने गयी थी. इस दौरान दोनों महिला 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ गयी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. दोनों महिला का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है
जानकारी के अनुसार सकरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय ललिता देवी एवं 25 वर्षीय रेणु देवी मुंग तोड़ने बहियार गयी थी. खेत से होकर गुजरे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार पुराने होने के कारण अचानक गिर गया. जिससे दोनों महिला बूरी तरह जख्मी है और सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उपचार किया गया है. दोनों महिला खतरे से बाहर है.
मौके पर उपस्थित घायल के परिजनों ने बताया कि हम ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग को कई बार विद्युत तार बदलने की मांग को लेकर आवेदन दिये थे. लेकिन कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के छह घंटे बीत जाने के बाद कोई भी अधिकारी घटना की सूधी लेने नहीं पहुंचे हैं.