आज होगा दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास
बीएनएमयू में तैयारियां पूरी, प्रथम दीक्षांत समारोह कल मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में मंगलवार को प्रथम दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास होना है. इसके लिए विवि प्रशासन ने छात्रों के साथ-साथ सीनेट, सिंडिकेट एवं विद्वत परिषद के सदस्यों को पूर्वाभ्यास में भाग लेने के लिए आग्रह किया है. वहीं कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद […]
बीएनएमयू में तैयारियां पूरी, प्रथम दीक्षांत समारोह कल
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में मंगलवार को प्रथम दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास होना है. इसके लिए विवि प्रशासन ने छात्रों के साथ-साथ सीनेट, सिंडिकेट एवं विद्वत परिषद के सदस्यों को पूर्वाभ्यास में भाग लेने के लिए आग्रह किया है. वहीं कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रथम दीक्षांत समारोह का एक एक पल ऐतिहासिक होगा. इस ऐतिहासिक क्षण में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए 28 जून को दिन के साढे 12 बजे से पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया है. कुलसचिव ने कहा कि समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए शामिल हो रहे छात्रों के साथ-साथ सीनेट, सिंडिकेट व विद्वत परिषद के सदस्यों को आग्रह किया गया है
कि वे मंगलवार को विवि पहुंच कर पूर्वाभ्यास में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर कुलसचिव ने बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान ही छात्रों को गाउन दिया जायेगा. इसके लिए छात्रों को एक हजार रूपया सुरक्षा राशि जमा करना होगा. वहीं दीक्षांत समारोह संपन्न होने के बाद गाउन लौटाने पर छात्रों को सुरक्षा राशि वापस कर दी जायेगी. मंगलवार को ही पूर्वाभ्यास के बाद छात्रों के साथ-साथ सभी सदस्यों को परिचय सह प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. बता दे कि सुरक्षा कारणों से दीक्षांत समारोह के दिन बिना प्रवेश पत्र के विवि परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.
कुलपति ने लिया तैयारियों का जायजा : बीएन मंडल विवि में 29 जून को आयोजित हो रहे प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर विवि प्रशासन चुस्त दुरूस्त नजर आ रही है. प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर विवि स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि सोमवार को कुलपति डा विनोद कुमार ने संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले संत अवध इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर बने हेलीपैड का कुलपति डा विनोद कुमार ने निरीक्षण किया. मौके पर एनएच 106 से संत अवध इंटर कॉलेज के खेल मैदान तक जाने वाली ईट सोलिंग सड़क की जर्जर स्थिति को देखकर कुलपति ने चिंता जाहिर की.
वहीं कुलपति ने विवि परिसर स्थिति अतिथिशाला, प्रेक्षा गृह के साथ-साथ पूरे विवि परिसर में चल रहे तैयारियों का अवलोकन करते दिखे. मौके पर कुलपति ने तैयारी के दौरान शेष रह गये त्रूटियों को अविलंब दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. हालांकि कुलपति प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारियों से संतुष्ट दिखे. इस दौरान कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह, विवि के वित्तिय सलाहकार सीआर डीगवाल, कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारी फुलप्रुफ : राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की फुलप्रुफ तैयारी चल रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने कुलपति व कुलसचिव से मंत्रणा की. वहीं सुरक्षा कारणो से डीएम मो सोहैल ने विवि प्रशासन से प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे छात्रों के साथ-साथ सीनेट, सिंडिकेट व विद्वत परिषद के सदस्यों के अलावा आमंत्रित अतिथियों की सूची मांग की. जिसे विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. इससे पहले रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विवि परिसर पहुंचे एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सार्जेंट मेजर जर्जा अली ने सुरक्षा व्यव्स्था पर मंथन किया. मौके पर बताया गया कि राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था में करीब साढे पांच सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.
प्रथम दीक्षांत समारोह में 239 छात्रों को मिलेगी उपाधि
विवि के 239 छात्र प्रथम दीक्षांत समारोह के गवाह बनेंगे. प्रथम दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 239 छात्रों ने आवेदन किया हैं. इन छात्रों को समारोह में उपाधि प्रदान किया जायेगा. इसमें विवि टॉपर्स को राज्यपाल सह कुलाधिपति श्रीराम नाथ कोविंद अपने हाथों से उपाधि प्रदान करेंगे. छात्रों को रेंक सार्टिफिकेट भी दिया जायेगा. विवि प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर सजग दिख रही है.
उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को दीक्षांत समारोह को लेकर मंगलवार को आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. चूंकी पूर्वाभ्यास के दौरान ही उन्हें प्रवेश पत्र दिया जायेगा. बता दे कि सुरक्षा कारणो से बिना प्रवेश पत्र के विवि परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.