नहीं रहे कामरेड भूपेंद्र वकालतखाना रहा सूना
अधिवक्ताओं के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले भूपेंद्र नारायण यादव का निधन मधेपुरा : वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र नारायण यादव का निधन हो जाने के बाद शोक मनाते हुए मधेपुरा व्यवहार न्यायाल में सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे. भूपेंद्र बाबू की मृत्यु रविवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी. सोमवार […]
अधिवक्ताओं के अधिकार के लिए संघर्ष करने
वाले भूपेंद्र नारायण यादव का निधन
मधेपुरा : वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र नारायण यादव का निधन हो जाने के बाद शोक मनाते हुए मधेपुरा व्यवहार न्यायाल में सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे. भूपेंद्र बाबू की मृत्यु रविवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी. सोमवार को उनके निधन पर वकालत खाने में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया. शोक सभा में अधिवक्ताओं ने भूपेंद्र बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.
सभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि भूपेंद्र बाबू ने जीवन भर अधिवक्ताओं के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ी. अधिवक्ता के कार्य को वह समाज सेवा का दर्जा देते थे और खुद भी उसका अनुपालन करते थे. अधिवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि न्यायालय में में अगर कोई अधिवक्ता किसी बिंदु पर फंस जाता था तो वह फौरन उसके साथ खड़े हो जाते थे.