करंट लगने से युवक की मौत
ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के बिसबारि पंचायत के बलिया बासा बार्ड नंबर 13में बिजली के करेंट से 37 वर्षीय नवल किशोर मंडल उर्फ नवीन मंडल की मृत्यु. बिजली के करेंट लगने से हो गई. मृतक अपने घर पर चदरा ठीक कर रहा था. मृतक के बड़े भाई दिलीप मंडल ने बताया की मृतक नवल मंडल […]
ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के बिसबारि पंचायत के बलिया बासा बार्ड नंबर 13में बिजली के करेंट से 37 वर्षीय नवल किशोर मंडल उर्फ नवीन मंडल की मृत्यु. बिजली के करेंट लगने से हो गई. मृतक अपने घर पर चदरा ठीक कर रहा था. मृतक के बड़े भाई दिलीप मंडल ने बताया की मृतक नवल मंडल सोमवार को पूर्वाहन लगभग दस बजे अपने घर के छप्पर पर चदरा ठीक कर रहा था. चदरा के नीचे से घर के बिजली बोर्ड में बिजली की धारा प्रवाहित होती थी.
चदरा के नीचे बिजली का तार कटा हुआ था. जिसकी जानकारी नवल को नहीं हो सकी. जैसे ही नवल मंडल चदरा को हाथ लगाया की बिजली की धारा नवल को छप्पर से नीचे फेंक दिया. नवल बेहोश हो गया. परिवार के सदस्यों के द्वारा बेहोशी हालत में ही नवल को पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया. जहां से नवल को सदर हॉस्पीटल मधेपुरा भेजा गया. जहां नवल मंडल को मृत घोषित कर दिया गया. परिवार बालो के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद नवल के लाश को बलिया बासा लाया गया.
लाश के पहुंचते ही पूरे टोला -मोहल्ला में मातम छा गया तथा मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ममता देवी मूर्छित हो कर बेहोश हो जाती है. जी परिवार के सदस्यों के द्वारा होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक को छोटा -छोटा दो लड़का एवं एक लड़की है. तीनों बच्चा सहित परिवार के सदस्य लाश को घेर कर विलाप कर रहे है..
जिसे सांत्वना देने बालो की भीड़ लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया काजल कुमारी पंचायत समिति सदस्य गोपी मंडल ग्वालपाड़ा प्रखंड के नवनिर्वाचित उपप्रमुख पंकज कुमार दास, सीओ विकेस पांडेय, बिजली विभाग के जेइ ओम प्रकाश अकेला अंचल अमीन पवन कुमार, राजस्व कर्मचारी, प्रिंस कुमार, घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए पारिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.