दीक्षांत समारोह. राज्यपाल का मधेपुरा आगमन
Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दीक्षांत समारोह. राज्यपाल का मधेपुरा आगमन प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए मधेपुरा में राज्यपाल के आगमन पर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था. मधेपुरा : बीएनएमयू विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर जहां पूरे विश्वविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. संपूर्ण विवि परिसर […]
प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए मधेपुरा में राज्यपाल के आगमन पर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था.
मधेपुरा : बीएनएमयू विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर जहां पूरे विश्वविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. संपूर्ण विवि परिसर को पंडालो से पाट दिया गया. वहीं रंग बिरंगो फूलों से विवि को सजाया गया था. वहीं प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए मधेपुरा में राज्यपाल के आगमन पर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था. मधेपुरा में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आगमन से लेकर प्रस्थान तक एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त देखी गयी.
जिला मुख्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर आने जाने वाले जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जो हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी दृष्टि बनाये था. जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक, समाहरणालय कॉलेज चौक, यूनिवर्सिटी चौक, बस स्टैंड, पंचमुखी चौक, माणिकपुर चौक, सबैला चौक, पथराहा चौक पर बेरियर लगाया गया था और वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात थे. आने जाने वाले वाहनों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी. शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो उस पर विशेष ध्यान दिया गया था. एनएच 107 पर माणिकपुर चौक के समीप बेरियर लगा कर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. बस टैंपू को बेरियर के समीप ही रोका जा रहा था. एनएच 106 पर भी पुलिस की व्यवस्था थी.
और बड़े वाहनों का मुख्यालय में प्रवेश वर्जित था. हालांकि भीषण गर्मी के कारण यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. अपने गणतव्य की ओर जाने के लिए बहुत से यात्री बस से उतर कर पैदल ही लगभग एक किमी की दूरी तय कर बस स्टैंड आ रहे थे. इस भीषण गर्मी में विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि राजपाल के प्रस्थान के साथ सब कुछ समान्य हो गया. पूरे शहर में पुलिस की गश्ती गाड़ियां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही. पुरी तरह जिला मुख्यालय में सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था देखी गयी.
राज्यपाल के आगमन पर मार्ग क्लोज
दिन के 11 बजे से जैसे ही आसमान में बिहार सरकार का हेलीकॉप्टर आसामन में दिखाई देने लगा. हेलीपैड से एनएच 106 होकर विवि परिसर तक जाने वाली मार्ग पर यातायाता को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. इस दौरान पथराहा के समीप बने बेरियर पर मोटरसाइिकल व साइकिल सवार को रोक दिया गया. वहीं सड़क पर पैदल चलने की भी मनाही थी. हालांकि राज्यपाल के विवि आगमन पर यातायात पुन: चालु कर दिया गया. लेकिन दिन के डेढ बजे जब राज्यपाल विवि परिसर से जिला अतिथिशाला के लिए प्रस्थान किये तो सभी मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया था.
वहीं अतिथिशाला से हेलीपैड के लिए रवाना होने पर शहर में यातायात व्यवस्था को पूर्णत: बंद कर दिया गया. इससे आम राहगिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement