11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद के मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा

चौसा : भूमि विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना क्षेत्र के चिरोरी वार्ड नंबर छह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घायलों में पांच महिलाएं है इस बाबत […]

चौसा : भूमि विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना क्षेत्र के चिरोरी वार्ड नंबर छह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घायलों में पांच महिलाएं है इस बाबत एक पक्ष के मनोज ठाकुर ने बताया कि उनकी विधवा मां विमला देवी के नाम की चार डिसमल जमीन जबरन मेघो ठाकुर के पुत्र अमरजीत कुमार पक्का का घर बनाने लगा.

जब उसे घर बनाने से रोका गया तो अमरजीत ने लाठी डंडा और दबिया से प्रहार कर विमला देवी, ललिता देवी, प्रीति कुमारी, पिंकी देवी और शोभा देवी को जख्मी कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के अमरजीत कुमार ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि वे अपने पुस्तैनी जमीन पर घर बना रहे थे. इसी दौरान मनोज ठाकुर सहित अन्य ने उनके साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें