मारपीट कर महिला को किया जख्मी

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत शुक्रवार की देर संध्या बलुवा टोला वार्ड नंबर सात में तेज धारदार हथियार से वार कर एक महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उक्त विवाद का कारण घर में बंटवारा नहीं बताया जा रहा है. इस बाबत जख्मी महिला कंचन देवी फर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:06 AM

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत शुक्रवार की देर संध्या बलुवा टोला वार्ड नंबर सात में तेज धारदार हथियार से वार कर एक महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उक्त विवाद का कारण घर में बंटवारा नहीं बताया जा रहा है. इस बाबत जख्मी महिला कंचन देवी फर्द बयान पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष केबी ¨सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. कंचन की हालत गंभीर बताया जा रही है.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार कंचन देवी अपने खेत में काम कर रही थी. इसी बीच दशरथ अपने परिवार वालों के सहयोग से दबिया से महिला के शरीर पर वार कर पिटाई शुरू कर दी. महिला के शरीर के कई भागों पर वार किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके पर से फरार हो गया.
महिला के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल लाया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया. पुलिस अस्पताल पहुंच कर उक्त महिला का फर्द बयान दर्ज किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version