अपराध. पोस्ट ऑफिस रोड में अपराधियों ने एक साथ दो दुकानों में दिया घटना को अंजाम

जिले के सिंहेश्वर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने आंतक मचा रखा है. इन दिनों में बाबा नगरी सिंहेश्वर में एक के बाद एक सिलसिलेवार लूट व चोरी की घटना घट रही है. सिंहेश्वर : शनिवार की रात सिंहेश्वर बाजार के पोस्ट ऑफिस रोड में अपराधियों ने एक साथ दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 1:31 AM

जिले के सिंहेश्वर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने आंतक मचा रखा है. इन दिनों में बाबा नगरी सिंहेश्वर में एक के बाद एक सिलसिलेवार लूट व चोरी की घटना घट रही है.

सिंहेश्वर : शनिवार की रात सिंहेश्वर बाजार के पोस्ट ऑफिस रोड में अपराधियों ने एक साथ दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान मेसर्स सीमा ट्रेडर्स का ताला तोड़ कर करीब पौने तीन लाख नगद, लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली. वहीं दूसरी दुकान मेसर्स अरुण कुमार का शटर के अलावे काउंटर का लॉक तोड़ कर तीस हजार नगदी सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. मेसर्स सीमा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर हरेराम चौधरी व मेसर्स अरुण कुमार के प्रोपराइटर अरुण खंडेवाल शहर के बड़े व प्रतिष्ठित व्यवसायियों में गिने जाते हैं.
सिंहेश्वर बाजार के व्यापारी हैं असुरक्षित : इस कदर अपराधियों के बढ़ते मनोबल से सिंहेश्वर बाजार के व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हैरत की बात यह है कि जहां इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, वहां दोनों जगह नीचे दुकान तो ऊपर दुकानदारों का मकान है. स्थानीय लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि अपराधी की संख्या दर्जनों में होगी और वे अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे तब ही इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
इस घटना के बाद से सिंहेश्वर बाजार के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. शहर के बड़े व्यवसायियों का कहना है कि अगर इसी तरह अपराधियों का दहशत कायम रहा तो वे लोग अन्यत्र पलायन को मजबूर होंगे.
आठ दिनों के अंदर अपराधियों ने फिर से मचाया आंतक : इधर, घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे सिंहेश्वर थाना पुलिस के एसआइ शंभु कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं समाचार प्रेषण तक चोरी की घटना के बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी. वहीं चोरी के समानों का स्टॉक से मिलान दुकानदार कर रहे थे.
गौरतलब है कि सिंहेश्वर बाजार में पच्चीस जून की रात दो अलग-अगल जगहों पर अपराधियों ने एक साथ दो दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आठ दिन के अंदर ही अपराधियों ने एक बार फिर से सिंहेश्वर बाजार में आंतक मचा कर व्यवसायियों में दहशत पैदा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version