शहर के करीबी गांवों में भी छाया है अंधेरा

233 गांवों में से मात्र 152 में ही हुआ विद्युतीकरण शेष 28 गांवों में अगस्त तक करें कार्य प्रारंभ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अलावे मेसर्स टेक्नो फेब के संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के 53 गांव में गांववार विद्युतीकरण कार्य 31 जुलाई तक किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 1:32 AM

233 गांवों में से मात्र 152 में ही हुआ विद्युतीकरण

शेष 28 गांवों में अगस्त तक करें कार्य प्रारंभ
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अलावे मेसर्स टेक्नो फेब के संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि
जिले के 53 गांव में गांववार विद्युतीकरण कार्य 31 जुलाई तक किसी भी सुरत में पूरी कर लेना है. बैठक में डीएम ने कहा कि जिले के कुल 233 गांवों का विद्युतीकरण किया जाना है.
जिसमें पिछले वर्ष महीनें में अब तक 152 गांवों का विद्युतीकरण कर दिया गया है और 53 गांव में कार्य प्रगति पर है. इसके बाद शेष रह रहे 28 गांव में कार्य जुलाई या अगस्त के महीने में शुरू कर दिया जायेगा.
आठ विद्युत उपकेंद्र के लिए उपलब्ध है भूमि
बैठक में बताया गया कि आठ नये विद्युत उपकेंद्र के लिए भूमि उपलब्ध है. वहां निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश डीएम ने दिया. इसमें नया विद्युत उपकेंद्र बभनगामा, शहजादपुर, धुरगांव, माणिकपुर, पोखराम, परमानंदपुर, मेडिकल कॉलेज एवं डमरू टोला चौसा में भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को उक्त सभी स्थलों पर विद्युत उपकेंद्र निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया.
इन गांवों में होना है विद्युतीकरण कार्य
बैठक में डीएम ने नयनपट्टी, रूपौली, बेलो,खुमान मिल्कि, खुरमनमल, भतरंधा,मधेपुरा, भेलवा, मुरहो, माणिकपुर, वीरगांव, लालपुर, तुलसिया, बेहरारी सहित अन्य गांव में 31 जुलाई 2016 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं डीएम ने कहा कि उक्त गांवों में विद्युतीकरण का कार्य 31 जुलाई 2016 तक पूर्ण नहीं होता है तो आम नागरिक इसकी शिकायत जिलाधिकारी के यहां कर सकते हैं.
तार लगाने में हो रही देरी
बैठक में डीएम ने कहा कि अगस्त में भी 22 गांव में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई गांव में पोल तो खड़ा कर दिया गया. परंतु उसमें तार लगाने की कार्रवाई लगभग 50 प्रतिशत ही की गयी है. डीएम ने तत्काल तार लगाने के अधूरे कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version