तीन घरों में चोरी, लाखों के सामान उड़ाये

बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर दो व तीन में रविवार की रात्रि तीन घरों में चोरी लगभग दस लाख से अधिक चोरी की गयी. इस बाबत पीड़ित गृह स्वामियों के द्वारा थाना में आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी हेतु गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार मोहनपुर वार्ड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 7:54 AM
बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर दो व तीन में रविवार की रात्रि तीन घरों में चोरी लगभग दस लाख से अधिक चोरी की गयी. इस बाबत पीड़ित गृह स्वामियों के द्वारा थाना में आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी हेतु गुहार लगायी है.
जानकारी के अनुसार मोहनपुर वार्ड नंबर दो एवं तीन में सुनील मेहता, राजकिशोर मेहता, नवल सिंह के घर चोरी की घटना घटी. जिसमें सुनील मेहता के घर में लगभग 35 हजार रुपये नगद, दस भरी चांदी, 15 ग्राम सोना, राजकिशोर मेहता के घर में दस भरी सोना, आधा किलो चांदी, सात हजार रुपये नगद व पर्स में रखें हुए पासबुक व आंगनबाड़ी संबंधित कागजात, नवल सिंह के घर में भी आभूषण व रुपये की चोरी हो गयी.
चोरों के द्वारा घर से सभी सामान उठा कर बहियार के खेत में ले गया और बक्सा, अटैची एवं अन्य बॉक्स को तोड़ कर रुपये व आभूषण लेकर फरार हो गया. उक्त घटना के बाबत स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को सूचना दिया गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के द्वारा घटना स्थल की जांच किया. मौके पर स्थानीय मुखिया पति संजय दास, एलएन मेहता, संजय मेहता, मुनचुन आदि ग्रामीण ने पुलिस से रात्रि में गश्ती बढाने की मांग किया.

Next Article

Exit mobile version