जेल में तीसरे दिन भी अनशन पर रहे कैदी

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा में विगत तीन दिनों से कैदियों का अनशन अनवरत जारी है. इन कैदियों के अनुसार सरकार के निर्देशानुसार जिन कैदियों को सजा सुनायी जा चुकी है वैसे कैदियों को पूर्णिया जेल स्थानांतरित किया जाना है. मधेपुरा मंडल कारा में बंद ऐसे कैदियों को पूर्णिया जेल भेजा जाना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 4:03 AM

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा में विगत तीन दिनों से कैदियों का अनशन अनवरत जारी है. इन कैदियों के अनुसार सरकार के निर्देशानुसार जिन कैदियों को सजा सुनायी जा चुकी है वैसे कैदियों को पूर्णिया जेल स्थानांतरित किया जाना है. मधेपुरा मंडल कारा में बंद ऐसे कैदियों को पूर्णिया जेल भेजा जाना है. लेकिन जेल प्रशासन सजायाफ्ता कैदियों को बाहर भेजने में मनमानी कर रहा है.

अनशन कर रहे इस कैदियों की मांग है कि जेल प्रशासन इस मनमानी को बंद करे, जेल में सफाई रखी जाये एवं बीमार कैदियों का इलाज करायी जाये. कैदियों के अनुसार जेल में काफी गंदगी है. हालांकि मंडल कारा मधेपुरा के जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया था कि मंगलवार को अनशन समाप्त कर दिया गया. इस बारे में कैदियों

लिखित दे कर अपने आरोप वापस ले लिये हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सजायाफ्ता कैदियों को पूर्णिया जेल स्थानांतरित किया जाना था. इसलिए ऐसे कैदी जिन्हें सजा मिल चुकी है और जिन पर कोई वाद लंबित नहीं है, उन्हें पूर्णिया भेज दिया गया है. लेकिन कारा प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद जेल में तीसरे दिन भी कैदी अनशन पर रहे. हालांकि सूत्रों की माने तो कारा प्रशासन की कड़ाई के कारण ही कैदी अनशन पर हैं.

खास बातें

जिन कैदियों को सजा सुनायी गयी है, उसे पूर्णिया जेल भेजना है

कैदियों ने जेल प्रशासन पर पूर्णिया भेजने में मनमानी करने का आरोप लगाया

कारा प्रशासन की कड़ाई के कारण ही कैदी हैं अनशन पर

Next Article

Exit mobile version