उद्योगपतियों की होगी बैठक

मधेपुरा : जिले के औद्योगिक विकास को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल कटिबद्ध दिख रहे है. उन्होंने कहा कि अब मधेपुरा में औद्योगिक विकास की गाथा लिखी जायेगी. इसके लिए 28 जुलाई को उद्योगिपतियों की आमंत्रित बैठक आयोजित की गयी है. इसके साथ ही मधेपुरा में पहली बार देश भर के उद्यमियों का जमघट लेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:44 AM

मधेपुरा : जिले के औद्योगिक विकास को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल कटिबद्ध दिख रहे है. उन्होंने कहा कि अब मधेपुरा में औद्योगिक विकास की गाथा लिखी जायेगी. इसके लिए 28 जुलाई को उद्योगिपतियों की आमंत्रित बैठक आयोजित की गयी है. इसके साथ ही मधेपुरा में पहली बार देश भर के उद्यमियों का जमघट लेगा. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर देश भर के उद्योगियों को आमंत्रित किया गया है.

इस संबंध में जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने बताया कि यह बैठक पूर्व में आठ जुलाई को निर्धारित थी. लेकिन उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के साथ वार्ता के बाद तिथि बढा कर 28 जुलाई की गयी है. डीएम ने बताया कि राज्य सरकार की नयी औद्योगिक नीति में यहां उद्योग लगाने वालों को कई लाभ और छूट मिलने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर नयी औद्योगिक नीति घोषित किये जाने की संभावना है. गौरतलब है कि पूर्व में आठ जुलाई को आहूत बैठक में देश भर के कई बड़ी कंपनियों ने स्वीकृति प्रदान की थी. संभावना जतायी जा रही है कि 28 जुलाई को होने वाली बैठक में सभी कंपनियां भाग लेंगी.

Next Article

Exit mobile version