जनसंख्या नियंत्रण : प्रखंड तक चलेगा अभियान

सदर अस्पताल परिसर में शुरु हुआ स्वास्थ्य जागरूकता मेला मधेपुरा : दर अस्पताल परिसर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता मेला का आयोजन किया गया. वर्तमान वर्ष के थीम ‘जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ’ के तहत चर्चा कर रूप रेखा तैयार इस पखवाड़े के तहत विभाग के अंतर्गत संचालित प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:58 AM

सदर अस्पताल परिसर में शुरु हुआ स्वास्थ्य जागरूकता मेला

मधेपुरा : दर अस्पताल परिसर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता मेला का आयोजन किया गया. वर्तमान वर्ष के थीम ‘जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ’ के तहत चर्चा कर रूप रेखा तैयार इस पखवाड़े के तहत विभाग के अंतर्गत संचालित प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं एवं परिवार को छोटा रखने व बच्चो में उचित अंतराल रखने, परिवार नियोजन कराने से लोगों को जोड़ा जा रहा हैं. जनसंख्या नियंत्रण को ले लोगों को परामर्श एवं दवा दिया गया.
इससे पहले मेला का शुभारंभ सिविल सर्जन डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि लगातार बढ़ती जनसंख्या को स्थिर करने के लिए इस प्रकार के मेला का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों एवं परामर्शी के द्वारा परामर्श के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जाता है. साथ ही मेला में परिवार नियोजन की दवा, नियमित गर्भ निरोधक गोली, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली,
कण्डोम आदि का नि:शुल्क वितरण किया जाता है. इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा अशोक कुमार वर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक डा. अखिलेश कुमार, डीपीएम आलोक कुमार, डा. फूल कुमार, सुमित भारती, अस्पताल मैनेजर संजीव कुमार, एएनएम पुष्पलता कुमारी, दुर्गा रानी, रूकमणी कुमारी परिवार नियोजन परामर्शी सुधा संध्या सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में लगाया जायेगा मेला
24 जुलाई तक चलेगा अभियान
सीएस ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान 11 से 24 जुलाई तक लगातार मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित की जाएगी. पखवाड़ा के दौरान बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी का कार्य भी नियिमत रूप से जारी रहेगा. साथ ही कॉपर-टी लगाने का भी निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पखवाड़ा के दौरान बंध्याकरण का जो लक्ष्य मिला है, उसे हर हाल में पूरा करना है.

Next Article

Exit mobile version