छापेमारी में 16 गिरफ्तार

मधेपुरा : हेश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में सात वारंटी को गिरफतार किया गया. जिसमें एक को जेल भेज दिया गया और अन्य वारंटी को थाने से जमानत दे दी गयी. इस संबंध में सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि चलाये गये समकालीन अभियान के दौरान प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:59 AM

मधेपुरा : हेश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में सात वारंटी को गिरफतार किया गया. जिसमें एक को जेल भेज दिया गया और अन्य वारंटी को थाने से जमानत दे दी गयी. इस संबंध में सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि चलाये गये समकालीन अभियान के दौरान प्राथमिक अभियुक्त शिशिर कुमार दास सोनापुर, थाना- सुती, जिला- मुर्सिदाबाद को गौरीपुर स्थित वार्ड नंबर चार में ब्रेड फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया़

उन्होंने बताया कि अभियुक्त पर बाल श्रम के मामले में कांड संख्या 49/15 दर्ज है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की गयी. वहीं दूसरी और जी आर 2382/2012 के छः अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया गया जिसे बाद में रिकॉल पर छोड़ दिया गया़ समकालीन अभियान में थानाध्यक्ष बीडी पंडित एवं सअनि गुप्तेश्वर सिंह के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात छापेमारी अभियान के दौरान पांच वारंटी को गिरफतार किया गया. इस बाबत एएसआई दिनकर दयाल ने बताया कि जमानतीय धारा रहने की वजह से वारंटियों को थाना से ही रिकॉल पर छोड़ा गया. वहीं अरार ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत सात बाराती को गिरफ्तार कर ओपी से ही रिकॉल पर मुक्त किया गया. मुरलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस ने चार वांरटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 396-03 के वारंटी उमेश यादव, विनोद यादव एवं कांड संख्या 1324-05 के वारंटी सुखदेव शर्मा, कांड संख्या 794-07 के वारंटी को गिरफतार किया गया.

Next Article

Exit mobile version