गांजा के साथ एक गिरफ्तार
उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत रहटा गांव में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उदाकिशुनगंज पुलिस ने गांजा के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ब्यक्ति रहटा वार्ड नंबर 11 रेंगरा टोला निवासी मो सुलेमान के पुत्र मो मंसूर के घर से 280 ग्राम गांजा पाया गया है. मामले में 20,21,22 एनडीटीएस एक्ट के […]
उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत रहटा गांव में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उदाकिशुनगंज पुलिस ने गांजा के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ब्यक्ति रहटा वार्ड नंबर 11 रेंगरा टोला निवासी मो सुलेमान के पुत्र मो मंसूर के घर से 280 ग्राम गांजा पाया गया है. मामले में 20,21,22 एनडीटीएस एक्ट के
तहत कांड संख्या 93/16 दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत रहटा वार्ड नंबर 11 में मो मंसूर द्वारा घर पर ही गांजा बेचने का कारोवार किया जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ रहटा पहूंचकर मो मंसूर के घर में रखे 280 ग्राम गांजा पाया गया है. इधर गांजा के कारोबारी के गिरफ्तार होने से थाना क्षेत्र में गांजा कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है.