कॉलेज चौक बना हादसों का चौक
चिंताजनक . सड़क के e/; स्थित है बिजली का पोल, अतिक्रमण भी मुसीबत मधेपुरा शहर की हृदय स्थली कहा जाने वाला कॉलेज चौक हादसों का चौक बनता जा रहा है. कॉलेज चौक पर आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होते रहती हैं. खासकर पेट्रोल पंप के सामने व बीपी मंडल चौक पर गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त […]
चिंताजनक . सड़क के e/; स्थित है बिजली का पोल, अतिक्रमण भी मुसीबत
मधेपुरा शहर की हृदय स्थली कहा जाने वाला कॉलेज चौक हादसों का चौक बनता जा रहा है. कॉलेज चौक पर आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होते रहती हैं. खासकर पेट्रोल पंप के सामने व बीपी मंडल चौक पर गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त होती रहती हैं.
मधेपुरा : शहर में विगत वर्ष बीपी मंडल चौक के समीप बीच सड़क पर स्थित पोल से कार टकरा गयी थी. कार सवार तो बाल बाल बचे गये लेकिन कार के परखच्चे उड़ गये थे. दुघर्टना के बाद वहां से उस पोल को हटवा दिया गया था. इसके बाजवूद बीपी मंडल से लेकर टीपी कॉलेज चौक तक आधा दर्जन पोल बीच सड़क पर स्थित है.
मुख्य शहर से गुजरने वाली एनएच 106 पर इस तरह बिजली का पोल रहना विभागीय लापरवाही की पोल खोल रही है. कॉलेज चौक पर छोटी मोटी कई घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन की नजरें इस तरफ इनायत नहीं हो सकी है. लोगों को अंदेशा हो रहा है कि कॉलेज चौक कहीं कोई बड़े हादसों का गवाह न बन जाये.
बीस मीटर की दूरी पर स्थित है बिजली पोल . कॉलेज चौक पर मात्र बीस मीटर की दूरी पर बीच सड़क पर ही बिजली का पोल स्थित है. कब यहां कोई वाहन बिजली करंट की चपेट में आ जाये कहना मुश्किल है. खासकर बस व ट्रक हमेशा इन बिजली पोलों को छूती हुई निकलती है. मालूम हो कि पिछले दिनों ही सहरसा में बस में बिजली करंट दौरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. मधेपुरा के कॉलेज चौक पर सहरसा की घटना की पुरनावृति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. जबकि विद्युत विभाग कॉलेज चौक की स्थिति से अवगत होते हुए उदासीन रवैया अपना रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.
आज भी कॉलेज चौक अतिक्रमण की चपेट में . शहर के कॉलेज चौक से चारों तरफ निकलती है. कॉलेज चौक से पश्चिमी बायपास, पूर्वी बायपास, मुख्य बाजार, स्टेशन एवं सिंहेश्वर स्थान की और सड़क जाती है. इस हिसाब से कॉलेज चौक पर वाहनों का दवाब हमेशा बना रहता है. इसके बावजूद आज भी कॉलेज चौक अतिक्रमण की चपेट में है. जबकि विगत एक सप्ताह से जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. हैरत करने वाली बात यह है कि प्रशासन की नजर शहर के इस अतिमहत्वपूर्ण जगह पर अब तक नहीं पड़ी है.
शीघ्र होगी कार्रवाई
सड़क के बीचों बीच स्थित पोल को हटाने का विभागीय प्रवाधान है. अब देखना यह है कि सड़क पर किस परिस्थिति में बिजली पोल है. कॉलेज चौक पर बिजली पोलों की स्थिति देख कर विभागीय प्रवाधान के अनुसार सड़क पर से पोल हटाने की प्रक्रिया विभाग प्रारंभ करेगी.
जय नारायण, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग मधेपुरा
कहते हैं मधेपुरा शहरवासी
शहर के वार्ड नंबर दो निवासी संतोष कुमार ने कहा कि कॉलेज चौक पर एक साथ कई दिशाओं से वाहनों का आना जाना होता है. इस परिस्थिति में हल्की सी चूक होने पर दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है. खासकर सड़क के बीचों बीच स्थित पोल से वाहन के टकराने से वाहन चालक भयभीत रहती है. बस चालक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज चौक से जब भी बस लेकर गुजरते है तो मन में यह भय बना रहता है कि कहीं बस में बिजली करंट न दौर जाये. कॉलेज चौक पर विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. इस परिस्थित में कब कोई बड़ा हादसा कॉलेज चौक पर हो जाये यह कहना कठिन है.