पुिलस ने छापेमारी अिभयान चलाकर िजले में गांजा व शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुिलस ने आरोपियों के पास से गांजा व शराब बरामद की है.
मधेपुरा : जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीड़ कल्हुआ टोला से शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को दो किलो गांजा एवं 375 एमएल के 11 बोतल विदेशी शराब के साथ के गिरफ्तार किया.
इस बाबत सदर थाना मधेपुरा में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर कल्हुआ में एक घर में शराब और गांजा का कारोबार होता है. सूचना पर सिंहेश्वर थाना प्रभारी बीडी पंडित, बेलाड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार, शंकरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी कर दो किलो गांजा व 11 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में कल्हुआ टोला निवासी प्रदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मौके पर सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार मौजूद थे.
शंकरपुर प्रतिनिधि के अनुसार जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायभिर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के रायभिर खाप टोला के प्रदीप कुमार यादव के घर से शंकरपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार की देर रात्री छापेमारी कर नेपाल निर्मित 375 एमएल की 11 बोतल बिदेशी सराब और झोला में रखे लगभग दो किलो गांजा बरामद करने में सफलता पाई है. जानकारी अनुसार शंकरपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की रायभिर पंचायत के वार्ड नंबर 11 रायभीर खाप टोला के प्रदीप कुमार यादव के द्वारा अवैध रूप से सराब और गांजा बेचने की गोरख धंधा किया जा रहा है.
सूचना के आलोक में ही थाना अध्यक्ष अमित कुमार साथ में दरोगा राजेंद्र प्रसाद और थाना रिजर्व पुलिस बल के साथ गुरुवार की देर रात्री प्रदीप कुमार यादव की घर की घेराबंदी कर छापेमारी किया तो घर में एक कार्टून में रखे 11 बोतल नेपाल निर्मित विदेशी सराब व् एक झोला में रखे तीन अलग अलग पालीथीन में रखे करीव 2 किलो गांजा को जप्त करते हुए अवैध शराब और गांजा के कारोबारी प्रदीप कुमार यादव को भी गिफ्तार कर थाना लाया गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की रायभीर खाप टोला के प्रदीप कुमार यादव के द्वारा अबेध रूप से सराब और गांजा बेचा जा रहा है सूचना को ही आधार मानकर छापेमारी किया गया है.
जिसमें प्रदीप कुमार यादव के घर से 11 बोतल विदेशी शराब और 2 किलो गांजा बरामद करते हुए प्रदीप कुमार यादव को भी गिफ्तार किया गया है. उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के उपरपूर्ण शराब बंदी के बाद भी अवैध रूप से शराब और गांजा बेचने के आरोप में बिहार नया उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 79/2016 दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.
एक तरफ जहां शंकरपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को सराब के साथ रंगे हाथ गिफ्तार करने में सफलता तो जरूर पा लिया है. लेकिन बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागु होने और वरीय पुलिस पदाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद भी शंकरपुर थाना क्षेत्र में नेपाल और झारखंड निर्मित देशी और विदेशी अवैध रूप से शराब और गांजा का कारोबार जोड़ सोर से फल फूल रहा है जो पुलिस के लिए चोनोती से कम नहीं है.